ETV Bharat / state

एमपी में पांव पसारता कोरोना, इंदौर में ओमीक्रॉन-डेल्टा वैरिएंट की दस्तक, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 6:40 AM IST

big breaking news
पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

1 - पंजाब के दौरे पर पीएम मोदी, राजनीतिक पारा हुआ गर्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के दौरे पर हैं. उनकी यात्रा को लेकर राज्य के फिरोजपुर जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

2- हैदराबाद में RSS की समन्वय बैठक आज से, संघ से जुड़े संगठनों की होगी समीक्षा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक (coordination meeting) बुधवार से भाग्यनगर यानी हैदराबाद में शुरू हो रही है. इस मीटिंग में बीजेपी समेत आरएसएस से जुड़े अन्य अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे. इसमें इन संगठनों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

3- NEET-PG admissions: दाखिले में EWS आरक्षण की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नीट-पीजी दाखिले की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई पर सहमत हो गया है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) दाखिले के संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) के लिए आरक्षण से संबंधित याचिका की बुधवार पर बुधवार को सुनवाई होगी. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- पंच, सरपंच और जिला प्रधानों के खातों पर लगी रोक हटी, सरकार ने बहाल किए जनप्रतिनिधियों के वित्तीय अधिकार

MP में शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद प्रतिनिधियों को खुश करने के लिए वित्तीय अधिकार वापस दे दिए हैं. बैंक खातों के संचालन पर लगी रोक अब हटा दी गई है, ग्राम पंचायतों में बैंक खातों का संचालन पूर्व की तरह पंचायत सचिव और सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

2- एमपी में ब्लैक ऑउट का खतरा! लोकल कोयले पर निर्भर पॉवर प्लांट्स, डिमांड से 70 फीसदी कम हो रही आपूर्ति

मध्यप्रदेश में ब्लैक ऑउट का खतरा मंडराने लगा है क्योंकि यहां के पॉवर प्लांट्स में (70 percent coal shortage in madhya pradesh power generation company) आवश्यकता से 70 फीसदी कम कोयले की आपूर्ति की जा रही है, ज्यादातर प्लांट्स लोकल कोयले पर निर्भर हैं. वक्त रहते कोयले की किल्लत दूर नहीं हुई तो ब्लैक ऑउट होना तय है. पढ़ें पूरी खबर.

3- Corona Third Wave सरकार की तैयारियों में आई तेजी लगभग 24 हजार बेड तैयार, ऑक्सीजन प्लांट्स भी चालू

प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी(mp corona update) है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यह मान चुके हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ने से पहले स्वास्थ्य विभाग (third wave arrangements of health department)और चिकित्सा शिक्षा विभाग सभी तैयारियां पूरी करने में जुटे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

4- MP में 308 नए कोरोना मरीज, इंदौर में सबसे ज्यादा 137, मास्क नहीं पहनने पर इंदौर में 500 , भोपाल में 200 रुपए का जुर्माना

भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्ती करना शुरु कर दिया है. भोपाल में मास्क नहीं पहनने वालों पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. इंदौर में रेलवे स्टेशन पर मिना मास्क के यात्रियों पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा.(fine without mask in indore bhopal) पढ़ें पूरी खबर.

5- अस्पताल की ऑक्सीजन पाइप लाइन चोरी! वार्ड तक नहीं पहुंची ऑक्सीजन तब हुआ खुलासा, वारदात cctv में कैद

शिवपुरी जिला अस्पताल (shivpuri district hospital) में दिनदहाड़े ऑक्सीजन पाइप लाइन की चोरी का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल स्टाफ ने टेस्टिंग के लिए ऑक्सीजन प्लांट चालू किया लेकिन ऑक्सीजन वार्ड तक पहुंचने की बजाए हवा में फैलने लगी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

6- एमपी में नवजात शिशु मृत्यु दर सबसे अधिक, स्वास्थ्य सूचकांक में 17वां स्थान, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए टास्क फोर्स गठित

मध्य प्रदेश में नवजात शिशु मृत्यु दर (neonatal mortality rate) देश में सबसे अधिक है. मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate in MP) और कुपोषण को कम करने के लिए राज्य सरकार ने अब 4 सदस्यों की एक टास्क फोर्स गठित की है. प्रधानमंत्री की एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य रहीं शमिका रवि को टास्क फोर्स का अध्यक्ष बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

7- MP Cabinet का फैसला. अमरकंटक में लगेगा 660 मेगावाट का पावर प्लांट, फसल उपार्जन योजना को भी मिली मंजूरी

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने मंगलवार को कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगाई. इसमें कृषक फसल उपार्जन योजना लागू करने का प्रस्ताव शामिल है. साथ ही इंदौर, भोपाल और रीवा के मेडिकल कॉलेजों में लीनियर एक्सीलरेटर से कैंसर का इलाज होने को मंजूरी दी गई है. अब तक भोपाल के एम्स को छोड़कर एमपी के किसी भी सरकारी अस्पताल में यह सुविधा नहीं थी. पढ़ें पूरी खबर.

8- बाबा महाकाल को दिल खोलकर भक्तों ने किया दान! 6 दिनों में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक हुई कमाई

पिछले साल के आखिरी 4 दिन और इस साल के शुरुआती 2 दिनों में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में विभिन्न स्रोतों से कुल 6 दिनों की 1,64,28886 करोड़ रुपए (devotees donated rs 1 crore 64 lakh in 6 days to baba mahakaleshwar) की आमदनी हुई है, इसके पहले 110 दिनों में 23 करोड़ 3 लाख 54 हजार 538 रुपए की कमाई हुई थी. पढ़ें पूरी खबर.

9- Bulli Bai app row: कोर्ट ने आरोपी छात्र को पुलिस हिरासत में भेजा, संदेह के घेरे में आई उत्तराखंड की एक महिला

'बुली बाई' ऐप विवाद मामले में (Bully Bai app controversy) अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोमवार को बेंगलुरु से इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया गया था, वहीं मंगलवार को मुंबई पुलिस ने इस मामले की 'सरगना' मानी जा रही महिला को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने बेंगलुरु से गिरफ्तार इंजीनियरिंग के छात्र को 10 जनवरी तक मुंबई पुलिस की हिरासत में भेज (sent to Mumbai police custody) दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

10- Corona Virus New Variant : ओमीक्रोन के बाद कोरोना के नए वेरिएंट IHU ने बढ़ाई चिंता

ओमीक्रोन (Omicron) के बाद कोरोना के नए वेरिएंट IHU ने बढ़ाई चिंता. दक्षिणी फ्रांस में कोविड-19 के नए वेरिएंट आईएचयू (IHU) की पहचान की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

11 - Omicron Test Kit: ओमीक्रोन का पता लगाएगी टाटा की Omisure किट, ICMR ने दी मंजूरी

ICMR ने पहली ओमीक्रोन टेस्टिंग किट Omisure को मंजूरी दे दी है. ये देश में बनी पहली ऐसी किट है जिसके जरिये ओमीक्रोन वेरिएंट का पता लग सकेगा. इसे टाटा ने बनाया है. पढे़ं पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1 - चुनावी राजनीति में 'गोता' लगाने को तैयार बड़े किसान नेता, किस ओर जाएगा आंदोलन?

किसान आंदोलन (Farmers Movement) को स्थगित हुए तीन हफ्ते से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अब तक सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा (Government and Sanyukt Kisan Morcha) के बीच अन्य मांगों पर न कोई संवाद हुआ है और न ही कोई कार्रवाई ही देखी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

2 - अस्पताल जाने से बचें, मरीज टेली कंसल्टिंग सेवा का विकल्प चुनें : एक्सपर्ट

देश में मेडिकल स्टॉफ जिस तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहा है, एक्सपर्ट की राय है कि अस्पताल जाने के बजाए मरीजों को टेली कंसल्टिंग सेवा का विकल्प चुनना चाहिए. 'ईटीवी भारत' के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबराय की रिपोर्ट.

3 - मेडिकल एक्सपर्ट बोले, भारत में हो गई कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल एक्सपर्ट डॉक्टर एस. चंद्रा का कहना है कि भारत में तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों ने भी दावा किया है कि राज्य तीसरी लहर की चपेट में आ चुका है. पढ़ें पूरी खबर.

4 - Health Checkup के साथ Wealth Checkup भी है जरूरी, ये 6 टिप्स सुधार देंगे आपकी वित्तीय सेहत

कोरोना की मार स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक मोर्चे तक पर पड़ी है. इस दौर में नौकरियां भी गईं और व्यवसायों पर ताला भी लटका लेकिन दूसरी तरफ शेयर बाजार में रौनक रही. लेकिन शेयर बाजार को जुआ समझने वाली एक बड़ी आबादी अब भी इससे दूरी बनाए हुए है. ऐसे में अगर आप भी बाजार में निवेश करते हैं तो आपको ऐसे 6 टिप्स देते हैं जो आपकी वित्तीय सेहत को सुधार सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO :

1 -मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने फिर 'मोदीजी' बनकर गुदगुदाया, शेयर किया वीडियो

राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री (mimicry of PM Modi) के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2 मिनट 19 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया है. वह PM मोदी की मिमिक्री करते हुए जिम में दाखिल होते हैं और फिट इंडिया का मैसेज देते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

EXCLUSIVE :

1 - ईटीवी भारत से बोले भाजपा महासचिव, 'तेलंगाना BJP अध्यक्ष बी. संजय कुमार पर कार्रवाई अलोकतांत्रिक'

भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार को हिरासत (B Sanjay Kumar Detained) में लिए जाने के बाद से भाजपा आक्रामक दिख रही है. कर्नाटक के भाजपा विधायक सीटी रवि ने कहा है कि तेलंगाना सरकार ने संजय को हिरासत में लेने की कार्रवाई अलोकतांत्रिक तरीके से की और उन्हें 14 दिन की हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा टीआरएस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेगी. देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.