ETV Bharat / state

सरकारी हॉस्पिटल का अजब हाल! महिला का पैर चुहों ने कुतरा, अस्पताल प्रशासन मानने को तैयार नहीं - RAT BYTE leg Chhindwara hospital

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 10:54 PM IST

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला के पैरों को देर रात चूहों ने कुतर लिया. महिला का शुगर लेवल बढ़ा हुआ था जिस वजह से उसे भर्ती कराया गया था. अस्पताल प्रशासन ने इसके बारे में पूछने पर बताया कि ऐसा हो ही नहीं सकता. अभी पिछले महीने ही पेस्ट कंट्रोल किया गया था.

RAT BYTE PATIENT LEG CHHINDWARA
महिला के पैर को चुहे ने कुतरा (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा अस्पताल में महिला का पैर चुहों ने कुतरा (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा। सरकारी अस्पतालों में लापरवाही की घटनाएं तो कई बार सुनने को मिलती हैं, लेकिन छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है. इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुई एक महिला का पैर देर रात चूहों ने कुतर डाला. जिसकी वजह से महिला के पैर में घाव हो गया है. महिला को खांसी-बुखार हुआ था और साथ में उसका शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ था. जिस वजह से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था.

हॉस्पिटल में एडमिट थी महिला

छिंदवाडा निवासी गिरिजा मालवी को बुखार-खांसी की शिकायत थी. इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. चेकअप के दौरान पता चला कि उनका शुगर भी बढ़ा हुआ है. इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट कर लिया. बुधवार की रात लगभग तीन बजे गिरिजा मालवी को चूहे ने पैर में काट लिया. इसकी जानकारी उन्होंने मौके पर मौजूद नर्सों को दी, लेकिन किसी ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. फिर गुरुवार को सुबह 6 बजे चूहे ने पैर में काट लिया. उसने देखा तो बेड और पूरे वार्ड में चुहे दौड़ रहे थें.

एक महीने पहले ही हुआ था पेस्ट कंट्रोल

सिविल सर्जन डॉ एमके सोनिया ने कहा कि "ऐसा हो ही नहीं सकता, क्योंकि एक महीने पहले ही जिला अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल किया गया. हर तीन महीनें में पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है". जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ चूहों की हरकतें पेस्ट कंट्रोल का सच बयां कर रही हैं. आखिर एक महीने पहले पेस्ट कंट्रोल होने के बाद भी चूहे मरीजों के पैर कैसे कुतर रहे हैं. जिला अस्पताल की साफ सफाई और हाइजीन को लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कब जिला अस्पताल के वार्डों को कीट-पतंगे, कॉकरोच, चीटियां और चूहे की धमा चौकड़ी से आजादी मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का कारनामा, हाथ की जगह कर दिया जीभ का ऑपरेशन

मुरैना के अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के दौरान महिला मरीज से अश्लील हरकत, पति ने की धुनाई

लाश को कुतरने के आ चुके हैं मामले

जिला अस्पताल में चूहों के आतंक का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई बार छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखी लाशों को चूहों के कुतरने का मामला सामने आ चुका है, लेकिन अब सोए हुए मरीज को ही चूहे कुतर रहे हैं. यह काफी भयानक स्थिति है. इस पर अस्पताल प्रसाशन को जल्द से जल्द ध्यान देने की जरुरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.