मुरैना। पीड़ित महिला को उसका पति सिटी डिस्पेंसरी में इलाज कराने के लिए लाया. डॉक्टर ने उसका चेकअप किया. और वार्डबॉय से इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी. इंजेक्शन लगाने के दौरान महिला से छेड़छाड़ की गई. शहर के तुस्सीपुरा निवासी महिला मरीज को गुरुवार सुबह बुखार और पेटदर्द की शिकायत हुई तो वह अपने पति के साथ दवा लेने के लिए महामाया मंदिर के सामने सिटी डिस्पेंसरी पहुंची.
इंजेक्शन लगवाने के दौरान पति को हटा दिया
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण करने के बाद उसे उपचार के लिए दवाएं एवं इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी. जब महिला मरीज इंजेक्शन लगवाने के लिए सिटी डिस्पेंसरी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी सूरज के पास पहुंचीं तो सूरज ने महिला के पति को बाहर रहने की बात कही. इंजेक्शन लगाने के लिए वह महिला मरीज को ड्रेसिंग रूम में ले गया. इंजेक्शन लगाने के दौरान ही स्वास्थ्य कर्मचारी सूरज ने महिला के साथ छेडख़ानी कर डाली. महिला के चीखने पर उसका पति अंदर पहुंच गया और वार्ड बॉय को पकड़कर मारपीट कर दी.
आरोपी स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ एफआईआर
इसके बाद डिस्पेंसरी पर हंगामा खड़ा हो गया. सूचना पाकर 100 डायल मौक़े पर पहुंची. पुलिस वार्डबॉय को पकड़कर कोतवाली थाने ले आई. महिला अपने पति के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंची और आरोपी स्वास्थ्य कर्मचारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर शुभम चौहान का कहना "पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है." हालांकि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. बताया जा रहा है कि आरोपी वार्डबॉय फरार हो गया है.