ETV Bharat / state

बाबा महाकाल को दिल खोलकर भक्तों ने किया दान! 6 दिनों में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक हुई कमाई

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 4:43 PM IST

पिछले साल के आखिरी 4 दिन और इस साल के शुरुआती 2 दिनों में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में विभिन्न स्रोतों से कुल 6 दिनों की 1,64,28886 करोड़ रुपए (devotees donated rs 1 crore 64 lakh in 6 days to baba mahakaleshwar) की आमदनी हुई है, इसके पहले 110 दिनों में 23 करोड़ 3 लाख 54 हजार 538 रुपए की कमाई हुई थी.

Devotees donated Rs 16,42,8886 crore to Baba Mahakaleshwar
बाब महाकाल को दिल खोलकर भक्तों ने किया दान

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वर्ष के अंतिम चार दिन और शुरुआत के दो दिनों में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक आमदनी (devotees donated rs 1 crore 64 lakh in 6 days to baba mahakaleshwar) हुई है, सबसे अधिक आय एक जनवरी को शीघ्र दर्शन से 13 लाख रुपए से अधिक हुई है. संभवत: ये पहला मौका है, जब वर्ष के पहले दिन महाकाल मंदिर की आय इतनी अधिक हुई है. नव वर्ष के मौके पर महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.

Devotees donated Rs 16,42,8886 crore to Baba Mahakaleshwar
6 दिनों में 16,42,8886 करोड़ रुपए की आमदनी

दर्शन के नाम पर ठगी! पंडित ने 250 में काटी 100 की रसीद, महाकाल मंदिर प्रशासक ने किया निलंबित

महाकाल में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था, इसके बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान भी किया और भीड़ से बचने के लिए शीघ्र दर्शन की 250 रुपए वाली और प्रोटोकॉल वाली 100 रुपए की टिकट खरीदकर महाकाल का आशीर्वाद लिये. साथ ही लड्डू प्रसादी भी अपने साथ ले गए, जिसके चलते कुल छः दिनों में मंदिर की आय का आंकड़ा 1,64,28,886 रुपए पर पहुंच गया. हालांकि, इस आय में 1 और 2 जनवरी की दान पेटी का दान शामिल नहीं है. इसमें 86 लाख के लड्डू प्रसादी की आय भी शामिल है.

Devotees donated Rs 16,42,8886 crore to Baba Mahakaleshwar
बाब महाकाल को दिल खोलकर भक्तों ने किया दान

6 दिनों में मंदिर समिति को 4,9,24155 रुपए की कमाई

  • 28 दिसंबर 2021 को कुल आय 3065019 रुपए
  • 29 दिसंबर को 2021 कुल आय 3085957 रुपए
  • 30 दिसंबर 2021 को कुल आय 2311318 रुपए
  • 31 दिसंबर 2021 को कुल आय 2621953 रुपए
  • 1 जनवरी 2022 को कुल आय 3087705 रुपए
  • 2 जनवरी 2022 को कुल आय 2256934 रुपए
    Devotees donated Rs 16,42,8886 crore to Baba Mahakaleshwar
    बाब महाकाल को दिल खोलकर भक्तों ने किया दान

इसी दिनांक में शीघ्र/प्रोटोकाल दर्शन, दान पेटी, अभिषेक, भेंट, प्रसादी से कमाई

  • 28 दिसंबर- 666250, 417405, 1021643, 874420, 85301, 3065019
  • 29 दिसंबर- 508205, 557318, 1221070, 778595, 19734, 3085957
  • 30 दिसंबर- 531700, 869852, 155384, 715470, 38912, 2311318
  • 31 दिसंबर- 667500, 711699, 113997, 1076035, 52722, 2621953
  • 01 जनवरी- 1326200, 329455, 1357800, 74250, 3087705
  • 02 जनवरी- 1224300, 120485, 861330, 50819, 2256934

6 दिनों की कुल आय 1,64,28,886 करोड़ रुपए

जून 2021 से अक्टूबर 2021 तक खूब मिला था दान

उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं ने 28 जून 2021 से लेकर 15 अक्टूबर 2021 तक करीब 3 महीने 17 दिनों तक दिल खोलकर दान किया था, तब कुल 110 दिनों के दौरान बाबा महाकालेश्वर के खजाने में लड्डू प्रसाद, शीघ्र दर्शन टिकट, मंदिर परिसर में रखी विभिन्न दान पेटियां, अभिषेक, भेंट से प्राप्त राशि, भस्म आरती बुकिंग एवं अन्य विविध आय, ध्वजा व शृंगार के माध्यम से करीब 23 करोड़ 3 लाख 54 हजार 538 रुपए की आय हुई थी. एक नजर डालते हैं जून 2021 से अक्टूबर 2021 तक की आय पर.

इन स्रोतों से बाबा महाकाल की इतनी कमाई

  • लड्डू प्रसादी- 8 करोड़ 20 लाख 54 हजार 750 रुपए
  • शीघ्र दर्शन टिकट- 7 करोड़ 53 लाख 25 हजार 250 रुपए
  • दान पेटी से आय- 5 करोड़ 66 लाख 12 हजार 384 रुपए
  • अभिषेक एवं दान से प्राप्त राशि- 92 लाख 130 रुपए
  • भस्म आरती बुकिंग से आय- 34 लाख 70 हजार 180 रुपए
  • अन्य विविध आय- 28 लाख 77 हजार 28 रुपए
  • अन्य क्षेत्र भेंट आय- 5 लाख 87 हजार 116 रुपए
  • ध्वजा एवं बुकिंग से आय- 2 लाख 27 हजार 700 रुपए

कुल आय- 23,03,54,538 (23 करोड़ 3 लाख 54 हजार 538) रुपए हुई.

Last Updated : Jan 4, 2022, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.