ETV Bharat / city

MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, पढ़ें सात बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:02 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सात बजे तक की दस बड़ी खबरें..
delhi update news
सात बजे तक की दस बड़ी खबरें

  • पश्चिम बंगाल के दीघा में 'तेलिया भोला' मछली 13 लाख रुपये में बिकी

पश्चिम बंगाल के दीघा में 55 किलो वजनी एक तेलिया भोला मछली 13 लाख रुपये से अधिक में बिकी. बताया गया कि इस मछली को एक विदेशी कंपनी ने खरीदा.

  • एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, जानिये कैसे फंसाया था जाल में

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये ठग लिए गए. इस मामले में छानबीन के बाद पुलिस टीम ने विकास उर्फ आशीष को गिरफ्तार किया है. उसके पास से काफी फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. उसके दो अन्य साथियों की तलाश पुलिस कर रही है.

  • अंजान रिश्तेदार से ऑनलाइन पेमेंट को करें न, जानिये साइबर एक्सपर्ट की सलाह

अगर कोई अंजान शख्स आपको रिश्तेदार बनकर ऑनलाइन रुपये भेजना चाहे तो तुरंत सावधान हो जाएं. यह आपका रिश्तेदार नहीं बल्कि जालसाज हो सकता है. राजधानी में बीते दिनों ऐसी ही कुछ वारदातें हुई हैं. इस मामले में जानें क्या कह रहे हैं साइबर एक्सपर्ट.

  • कांग्रेस का सुल्तानपुरी में सत्याग्रह, कहा- अग्निपथ स्कीम वापसी तक चलता रहेगा आंदोलन

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी में सोमवार को कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह का आयोजन किया. कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. उनका कहना था कि जब तक मोदी सरकार अग्निपथ योजना को वापस लेने की घोषणा नहीं करती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

  • राजेंद्र नगर उपचुनाव : भाजपा बोली, हमारे वोट शेयरों में सेंध नहीं लगा सके केजरीवाल

राजेंद्र नगर उपचुनाव में दिल्ली बीजेपी को मिली हार के बाद राज्य इकाई ने चिंतन शुरू कर दिया है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी वोट शेयर बढ़ने की बात कह रही है.

  • दिल्ली विश्वविद्यालय आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए आयोजित कर रहा है ओरिएंटेशन प्रोग्राम

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Central Universities Common Entrance Test) के लिए आरक्षित वर्ग के छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया है. डीयू यह प्रोग्राम इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लांग लर्निंग डिपार्टमेंट के सहयोग से कर रहा है.

  • HC में महाराष्ट्र सरकार ने कहा: हम अभिनेत्री केतकी चितले को गिरफ्तार नहीं करेंगे

महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट में कहा है कि वह अभिनेत्री केतकी चितले को गिरफ्तार नहीं करेगी. केतकी के खिलाफ महाराष्ट्र के अलग-अलग भागों में 22 एफआईआर दर्ज हैं.

  • उत्तराखंड: शंभू नदी में लैंडस्लाइड से बनी 1KM लंबी झील, टूटी तो चमोली हो जाएगा तबाह!

चमोली में शंभू नदी किसी भी समय बड़ी तबाही मचा सकती है. बागेश्वर के अंतिम गांव कुंवारी के नजदीक बहने वाली शंभू नदी में भूस्खलन होने से प्रवाह रुक गया है. नदी ने झील का रूप ले लिया है. दिन प्रति दिन झील का आकार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर झील टूटती है तो चमोली जिले का एक हिस्सा तबाही की चपेट में आ सकता है.

  • अग्निपथ योजना रक्षा और युवाओं के लिए 'अंधकार पथ' है : कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अग्निपथ योजना को 'अंधकारपथ' का नाम दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना से सुरक्षा उपकरण और युवाओं के भविष्य को खतरा है.

  • रुड़की मां-बेटी गैंगरेप केस: मुख्य आरोपी सोनू पर 10 हजार का इनाम घोषित, आरोपियों के स्केच जारी

रुड़की मां बेटी गैंगरेप मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं मुख्य आरोपी का स्केच भी जारी किया गया है. इस मामले में पुलिस तीन से चार लोगों की तलाश कर रही है. लेकिन पुलिस फिलहाल एक ही आरोपी की पहचान कर पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.