ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश के सांसद की हत्या का मामला: जांच के लिए SIT का गठन - Bangladesh MP murder

author img

By ANI

Published : May 23, 2024, 12:27 PM IST

Bangladeshi MP Anwarul Azim murder: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या की जांच को लेकर विशेष जांच दल (SIT ) का गठन किया गया है. इस सिलसिले में फॉरेंसिक टीम ने कार से सबूत जुटाए.

Bangladeshi MP murder
बांग्लादेश के सांसद की हत्या का मामला (प्रतिकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

पश्चिम बंगाल: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच का दायरा बढ़ाते हुए कोलकाता पुलिस की फोरेंसिक टीम ने गुरुवार को उस स्थान पर मिली एक कार से नमूने एकत्र किए जहां बांग्लादेशी सांसद की हत्या हुई थी. 12 मई को भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी सांसद को आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था जब वह दोस्तों के साथ मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे.

वह बुधवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मृत पाए गए. बांग्लादेशी सांसद की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT ) का गठन किया गया है. अपराध जांच विभाग (CID) में पुलिस महानिरीक्षक (IGP) अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि सांसद के लापता होने के बाद विदेश मंत्रालय (एमईए) ने पश्चिम बंगाल सरकार से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया. अनवारुल अजीम अनार यहां आए थे और 13 मई से लापता थे.

सीआईडी के आईजीपी (आई) ने एएनआई को बताया कि उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह असफल रही. इसके बाद यहां बारानगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. इस मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की जा रही है. सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है.

इस बीच मेदिनीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने घटना के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी सरकार पर कटाक्ष किया. कोलकाता में यह कानून व्यवस्था की स्थिति का एक और उदाहरण है. पुलिस क्या कर रही है? यहां आए एक बांग्लादेशी सांसद की हत्या कर दी गई. ये बेहद शर्मनाक है. पूर्ण अराजकता है.

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सांसद की कोलकाता में हत्या कर दी गई. बांग्लादेश समाचार पत्र डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

अब तक हमें यही पता चला है कि इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं. बांग्लादेश के गृह मंत्री ने कहा, 'यह एक सुनियोजित हत्या थी.' शव के ठिकाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक इसके बारे में पता नहीं चला है. हम जल्द ही आपको मकसद के बारे में बताएंगे. मंत्री ने आगे कहा, 'भारतीय पुलिस मामले में सहयोग कर रही है.'

ये भी पढ़ें- BJP नेता दिलीप घोष के पोलिंग एजेंट का पेड़ से लटका मिला शव - BJP Worker Body Found
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.