ETV Bharat / sports

बीसीसीआई ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच का दिया ऑफर, जानिए क्यों ठुकराया - BCCI

author img

By IANS

Published : May 23, 2024, 12:03 PM IST

Indian team head Coach : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया कि भारत के मुख्य कोच पद के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है. हालांकि, परिवार के साथ समय बिताने की भूमिका की वजह से उन्होंने इनकार कर दिया है.

indian team head Coach
रिकी पोंटिंग की फाइल फोटो (Ians photos)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भारत के अगले पुरुष टीम के मुख्य कोच बनने के लिए संपर्क किए जाने का खुलासा किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के कारण उन्होंने यह भूमिका निभाने से इनकार कर दिया. पोंटिंग ने फिलहाल आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच के रूप में सेवा दे रहे थे.

पोंटिंग संयुक्त राज्य अमेरिका में आगामी मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) सीजन में वाशिंगटन फ्रीडम के मुख्य कोच भी होंगे. पोंटिंग ने कहा कि 'मैंने इसके बारे में बहुत सारी रिपोर्ट देखी हैं. आम तौर पर ये चीजें सोशल मीडिया पर आपके बारे में जानने से पहले ही सामने आ जाती हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ छोटी-मोटी एक-पर-एक बातचीत हुई, सिर्फ दिलचस्पी बढ़ाने के लिए मुझसे यह पूछने के लिए कि क्या मैं ऐसा करूंगा.

उन्होंने कहा कि 'मैं एक राष्ट्रीय टीम का वरिष्ठ कोच बनना पसंद करूंगा, लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर थोड़ा समय बिताना चाहता हूं... हर कोई जानता है कि यदि आप भारतीय टीम के साथ काम करते हैं तो आप किसी आईपीएल टीम में शामिल नहीं किया जा सकता, इसलिए उसे भी इससे बाहर कर दिया जाएगा.

पोंटिंग ने आईसीसी से कहा कि 'एक राष्ट्रीय मुख्य कोच साल के 10 या 11 महीने का काम है, और जितना मैं इसे करना चाहता हूं, यह अभी मेरी जीवनशैली में फिट नहीं बैठता है और जिन चीजों को करने में मुझे वास्तव में आनंद आता है.

बता दें कि 13 मई को, बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन मांगे थे जिसकी समय सीमा 27 मई निर्धारित की गई है. भारत के अगले मुख्य कोच की नियुक्ति 1 जुलाई, 2024 से 31 दिसंबर, 2027 की समयावधि के लिए की जाएगी.

पोंटिंग ने कहा कि 'मैंने कुछ अन्य नामों को भी उछाला हुआ देखा है. जस्टिन लैंगर का नाम कल उछाला गया था, स्टीफन फ्लेमिंग का नाम भी थोड़ा उछाला गया था. पिछले कुछ दिनों में गौतम गंभीर का नाम भी थोड़ा उछाला गया है लेकिन मुझे लगता है कि मेरे द्वारा वहां बताए गए कारणों से यह संभव नहीं होगा.

पोंटिंग ने आगे कहा कि उनके बेटे फ्लेचर ने भारत के पुरुष टीम के मुख्य कोच का पद संभालने की संभावना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि 'मेरे परिवार और मेरे बच्चों ने पिछले पांच हफ्ते मेरे साथ आईपीएल में बिताए हैं और वे हर साल आते हैं और मैंने अपने बेटे से इस बारे में बात की उन्होंने बताया कि बेटे ने कहा कि, 'बस ले लीजिए पिताजी, हम अगले कुछ वर्षों के लिए वहां जाना पसंद करेंगे.

उन्होंने कहा, 'उन्हें वहां रहना और भारत में क्रिकेट की संस्कृति बहुत पसंद है, लेकिन अभी यह शायद मेरी जीवनशैली में बिल्कुल फिट नहीं बैठता है. इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी लीग प्रतिबद्धताओं के कारण भारत के पुरुष मुख्य कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे.

आरसीबी के बाहर होने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं इस समय फ्रेंचाइजी लीग में अपनी भागीदारी से खुश हूं. मैं वास्तव में इसका आनंद ले रहा हूं. यह दिलचस्प चीज है और मैंने कुछ अद्भुत संगठनों के साथ काम किया है और मैं इस समय इससे खुश हूं.

यह भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से से लिया संन्यास, कोहली ने कुछ ऐसे गले लगाकर दी विदाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.