ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के दीघा में 'तेलिया भोला' मछली 13 लाख रुपये में बिकी

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 5:08 PM IST

पश्चिम बंगाल के दीघा में 55 किलो वजनी एक तेलिया भोला मछली 13 लाख रुपये से अधिक में बिकी. बताया गया कि इस मछली को एक विदेशी कंपनी ने खरीदा.

Telia Bhola fish sold for 13 lakh digha
तेलिया भोला मछली 13 लाख रुपये में बिकी दीघा

दीघा: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में मछुआरों ने रविवार को 55 किलो वजनी तेलिया भोला मछली पकड़ी. दक्षिण 24 परगना का रहने वाले शिबाजी कबीर नामक मछुआरा मछली को नीलामी के लिए दीघा लेकर आया. लगभग तीन घंटे चली नीलामी के बाद यह 26 हजार रुपये किलो की दर से यह विशाल मछली 13 लाख रुपये से अधिक में बिकी.

व्यापारी ने बताया कि इस मछली के शरीर के अंगों का उपयोग जीवन रक्षक कैप्सूल कवर के निर्माण में किया जाता है, इसलिए एक विदेशी कंपनी ने इसे इतनी बड़ी राशि में खरीदा. उन्होंने यह भी बताया कि यह मादा मछली थी. इससे छह दिन पहले ही एक नर तेलिया भोला मछली 9 लाख रुपये में बिकी थी.

यह भी पढ़ें-बनासकांठा के एक खेत में हुई मछलियों की बारिश

दीघा फिशरमैन एंड फिश ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य नबकुमार पायरा ने बताया कि इस प्रजाति की मछली साल में केवल दो से तीन बार ही पकड़ी जाती है, इसलिए इस मछली को पकड़ने वाले मछुआरों को एक ही बार में काफी पैसे मिल जाते हैं.

Last Updated : Jun 27, 2022, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.