दिल्ली

delhi

लोकसभा में दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 पारित, पढ़िये top 10 @ 9 PM में

By

Published : Mar 30, 2022, 9:01 PM IST

रात नाै बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये लोकसभा में दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 पारित हुआ. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर ताेड़फाेड़ मामले में FIR दर्ज. दिल्ली में 31 मार्च से चलेंगे इलेक्ट्रिक ऑटो. संसद में भाजपा नेता बोलीं, 'मोदी कृष्ण की तरह 16 कलाओं से हैं परिपूर्ण' और भी कई मारक खबरें सिर्फ एक क्लिक पर.

top 10 @ 9 PM
top 10 @ 9 PM

  • लोकसभा में दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 पारित

लोकसभा में दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 पारित (Lok Sabha passes Delhi Municipal Corporation Amendment Bill 2022) हुआ.

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर हमला, FIR दर्ज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बुधवार को तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने इस मामले में करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है और इस बाबत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जिस वक्त यह हमला हुआ, उस समय मुख्यमंत्री केजरीवाल घर में नहीं थे.

  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहती है बीजेपी : संजय सिंह

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर पंजाब में हार की बौखलाहट से बीजेपी ने हमला किया है. बीजेपी के गुंडों ने हमला किया है. यह एक हत्या की साजिश थी. यह बात आम आदमी पार्टी राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कही.

  • प्रदूषण पर नियंत्रण की कवायदः दिल्ली में 31 मार्च से चलेंगे इलेक्ट्रिक ऑटो

31 मार्च से दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो चलने शुरू हो जाएंगे. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि 31 मार्च को 50 से अधिक इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च किए जाएंगे. इनके लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

  • The kashmir Files के side effect: बीजेपी और आप पार्षदों के बीच EDMC की बैठक में चले लात-घूंसे

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में बुधवार काे बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई. सदन की बैठक के दौरान आप पार्षदाें ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमले और आदेश गुप्ता पर केजरीवाल को अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

  • दिल्ली में बीते 24 घंटे में 123 कोरोना के नए मामले, एक मरीज की मौत

कोविड-19 के 123 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.50 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 459 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में एक मरीज की कोविड-19 से जान गई है, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 26,152 हो गया है.

  • सड़क पार कर रहे युवक को कार ने फुटपाथ पर मारी टक्कर, वाहन समेत आरोपी फरार

दिल्ली में सुबह सड़क पार कर रहे एक युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. फुटपाथ पर कार चढ़ाते हुए चालक ने युवक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. युवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

  • भगवंत मान पर CM खट्टर का तंज, 'फ्री बांटने का वादा करो, फिर कटोरा लेकर PM के सामने हो जाओ खड़े'

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar taunts Punjab CM) ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर तंज कसा (Taunting on Punjab CM Bhagwant Mann) है. हरियाणा के सीएम ने आप सरकार के मुफ्त वादे वाली राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले सब कुछ मुफ्त में बांटने का वादा करो और बाद में इन वादों को पूरा करने के लिए कटोरा लेकर प्रधानमंत्री के सामने खड़े हो जाओ.

  • संसद में भाजपा नेता बोलीं, 'मोदी कृष्ण की तरह 16 कलाओं से हैं परिपूर्ण'

भाजपा सांसद संपतिया उइके ने पीएम मोदी को कृष्ण जैसा बताया. राज्यसभा में एक विधेयक पर चर्चा करते समय उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कृष्ण की तरह 16 कलाओं से परिपूर्ण हैं. हालांकि, सभापति ने उन्हें नसीहत भी दी कि वे संबंधित विषय पर ही बोलें.

  • अमेरिका के नेतृत्व में RIMPAC ड्रिल, भारत भी होगा शामिल

भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान (Indian security establishment) के एक विश्वसनीय सूत्र ने दुनिया के सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यास में भारत की भागीदारी (Indias participation in naval exercises) की पुष्टि की है. अमेरिकी नौसेना द्वारा आयोजित RIMPAC में भारत की भागीदारी सुनिश्चित हो गई है. यह ड्रिल ऐसे समय में हो रही है, जब यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई की भारत ने स्पष्ट निंदा नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details