ETV Bharat / city

प्रदूषण पर नियंत्रण की कवायदः दिल्ली में आज से चलेंगे इलेक्ट्रिक ऑटो

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 6:34 AM IST

इलेक्ट्रिक ऑटो
इलेक्ट्रिक ऑटो

31 मार्च से दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो चलने शुरू हो जाएंगे. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि 31 मार्च को 50 से अधिक इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च किए जाएंगे. इनके लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आएंगे. 31 मार्च से दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो चलने शुरू हो जाएंगे. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि 31 मार्च को 50 से अधिक इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च किए जाएंगे. इनके लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ई-इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने 4,261 ई-ऑटो के लिए आवेदन मांगे थे. जिसमें से 33 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. महिला कोटे से ई-ऑटो के लिए डीएमआरसी के माध्यम से संचालित किए जाएंगे. गुरुवार काे दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ई ऑटो के संचालन को आईपी एस्टेट बस डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Ghazipur landfill site fire : पर्यावरण विभाग ने MCD पर लगाया 50 लाख का जुर्माना

Last Updated :Mar 31, 2022, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.