ETV Bharat / city

Ghazipur landfill site fire : पर्यावरण विभाग ने MCD पर लगाया 50 लाख का जुर्माना

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 3:44 PM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर काफी अनियमितता पाई है. इसे देखते हुए एमसीडी पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

Ghazipur landfill site fire Environment Department imposedfine of 50 lakhs on MCD
Ghazipur landfill site fire Environment Department imposedfine of 50 lakhs on MCD

नई दिल्ली : गाजीपुर लैंडफिल साइट पर दो दिन पहले आग लग गई थी. इस घटना को देखते हुए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डीपीपीसी को 24 घंटे में घटना की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर काफी अनियमितता पाई है. इसे देखते हुए एमसीडी पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर बड़े स्तर पर लापरवाही पाई गई है. उन्होंने कहा कि डीपीसीसी ने जांच में पाया कि मौके पर एंटी स्मोक गन काम नहीं कर रहा है. गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगे 24 सीसीटीवी कैमरों में से 17 सीसीटीवी काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि अभी भी गैस निकल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी रिपोर्ट के आधार पर एमसीडी पर 50 लाख का जुर्माना और जो कर्मचारी मौके पर मौजूद थे. उन पर कार्रवाई करने का एमसीडी को निर्देश दिया गया है.

पर्यावरण विभाग ने MCD पर लगाया 50 लाख का जुर्माना
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है. गर्मी में आग की घटना बढ़ने लगती हैं. इन घटनाओं पर कैसे रोक लगाई जाए, इसको देखते हुए चार अप्रैल को सभी संबंधित विभाग के साथ दिल्ली सचिवालय में संयुक्त बैठक बुलाई गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.