ETV Bharat / city

एमसीडी नजफगढ़ जोन के डीसी ने सफाई का हाल देखने के लिए किया औचक निरीक्षण

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 7:54 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली नगर निगम नजफगढ़ जोन के डीसी (DC of Najafgarh Zone) प्रदीप कुमार ने दिवाली के अवसर पर वार्ड की सफाई की स्थिति का जायजा लेने के लिए मधु विहार वार्ड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों को तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए.

नई दिल्ली : दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर घर के कूड़े के साथ बेकार पड़े सामान को भी निकाल फेंकते हैं, जिस वजह से इस दौरान दिल्ली में जगह-जगह कूड़े का ढेर लग जाता है, जिसे फिर दिल्ली नगर निगम यानी (Municipal Corporation of Delhi) यानी एमसीडी कर्मी वहां से उठा कर डिस्पोज करते हैं. निगम की इसी साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए नगर निगम नजफगढ़ जोन के डीसी प्रदीप कुमार ने मधु विहार वार्ड का औचक निरीक्षण किया और दीपावली त्यौहार को देखते हुए पूरे इलाके का भ्रमण कर साफ सफाई की कमियों को देखते हुए संबंधित कर्मियों को तत्काल इसे दूर करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली एनसीआर में हवा हुई ज़हरीली, रेड जोन में है कई इलाकों का प्रदूषण स्तर

आरडब्ल्यूए की टीम के साथ निरीक्षण : इस दौरान मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी के निवेदन को संज्ञान में लेते हुए डीसी ने आरडब्ल्यूए की टीम के साथ आदर्श अपार्टमेंट पॉकेट- 16 एवं पालम नाले के बीच से निकलने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उस पर रखे कंटेनरों को हटाने और कर्मचारियों को वहां कूड़ा भंडारण नहीं करने के लिए आदेश दिया. जहां प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने डीसी से निगम की तरफ से एक बोर्ड लगवाने का निवेदन किया, जिस पर लिखा हो कि यहां कूड़ा न फेंकें.

डीसी ने सफाई का हाल देखने के लिए किया औचक निरीक्षण


स्कूली बच्चों से की बातचीत : डीसी डीसी प्रदीप कुमार आगे निरीक्षण करते हुए निगम के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और बच्चों से बातचीत की व स्कूल से बच्चों को दिए जाने वाले आहार की गुणवत्ता की जानकारी ली. सोलंकी ने डीसी को मधु विहार के बीच से निकलने वाले नाले के बारे में बताया कि डीएसआईआईडीसी की ओर से बनाए गए नाले की सफाई 6 सालों से नहीं की गई है जो अतिआवश्यक है. इस पर डीसी ने जल्द से जल्द सफाई का आश्वासन दिया. मधु विहार के द्वारका से लगी मुख्य सड़क पर नई गाड़ियों के रखे जाने से आवागमन बाधित होने को लेकर उन्होंने कहा कि त्यौहार के बाद इन्हें हटाने के लिए एजेंसी मालिकों को नोटिस दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें :- नाली के गंदे पानी में दुकान लगाने को मजबूर हैं रेहड़ी पटरी वाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.