ETV Bharat / city

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 123 कोरोना के नए मामले, एक मरीज की मौत

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 8:31 PM IST

कोविड-19 के 123 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.50 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 459 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में एक मरीज की कोविड-19 से जान गई है, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 26,152 हो गया है.

corona-cases-in-delhi
corona-cases-in-delhi

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले अब लगातार धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 123 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.50 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान एक मरीज की जान चली गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 106 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 123 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.50 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 459 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में एक मरीज की कोविड-19 से जान गई है, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 26,152 हो गया है. वहीं 315 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 63 मरीज भर्ती हैं, जिसमें दो मरीज ICU और 7 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

दिल्ली सरकार ने जारी किया कोरोना रिपोर्ट.
दिल्ली सरकार ने जारी किया कोरोना रिपोर्ट.
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 24,706 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 18,395 RT-PCR और 6,311 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 2,849 हो गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.