ETV Bharat / bharat

घर हो तो ऐसा...पेड़ को काटे बगैर बना डाला शानदार हाउस...गर्मी में राहत के साथ ले रहे आम का "स्वाद" - Built House without cutting Tree

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 29, 2024, 1:17 PM IST

Environment lover built house in Karnal of Haryana without cutting mango tree : आमतौर पर आपने लोगों को घर या दुकान बनाने के लिए पेड़ काटते देखा होगा, लेकिन हरियाणा के करनाल के रहने वाले विशाल शर्मा ने आम के पेड़ को काटे बगैर अपना घर बना डाला है और पर्यावरण बचाने की अनोखी पहल की है. विशाल शर्मा ने लोगों से भी पेड़ लगाने और बचाने की अपील की है जिससे ग्लोबल वॉर्मिंग से बचा जा सके.

Environment lover built luxurious house in Karnal of Haryana without cutting mango tree
आम के पेड़ को काटे बगैर बना डाला शानदार घर (Etv Bharat)

करनाल : एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी से त्रस्त हैं और घर से बाहर निकलने पर पेड़ की छांव ढूंढते रहते हैं. वहीं अगर कोई घर बनाने जा रहा है तो अगर उस ज़मीन पर कोई पेड़ लगा होता है तो बिना कुछ सोचे-समझे सबसे पहले उसे काट दिया जाता है. वहीं करनाल के एक शख्स ने ऐसे लोगों को पेड़ की कीमत समझाने के लिए एक मिसाल पेश की है.

पेड़ को काटे बगैर बना डाला घर : देश में निर्माण कार्यों के लिए हर साल हजारों पेड़ों की बलि दे दी जाती है लेकिन करनाल में एक परिवार ऐसा भी है, जिसने एक पेड़ को बचाने के लिए अपने घर के डिजाइन की परवाह नहीं की, बल्कि सबसे पहले उस पेड़ को बचाने की पहल की. करनाल के रहने वाले विशाल शर्मा आज सबके लिए एक मिसाल बन चुके हैं. उन्होंने अपने घर को बनाते वक्त पेड़ को काटा नहीं बल्कि घर के डिजाइन को इस तरह बनाया कि पेड़ को काटे बगैर ही उनका शानदार घर बन गया और पेड़ भी बच गया. विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 17 साल पहले उनकी मां और बच्चों ने मिलकर अपने घर के आंगन में एक आम का पेड़ लगाया था, जो अब काफी बड़ा हो गया था. जब उन्होंने पुराने घर को तोड़कर नया घर बनाना चाहा तो ये पेड़ उनके निर्माण कार्य के बीच में आ रहा था. राज मिस्त्री ने घर की छत डालने के लिए इस पेड़ को काटने की बात कही तो उन्होंने राजमिस्त्री से कहा कि कुछ ऐसा करो जिससे पेड़ बच जाए और घर की छत भी बन जाए. राजमिस्त्री ने फिर उस हिसाब से पेड़ को घर के बीच से निकाल दिया और पेड़ कटने से बच गया.

पेड़ के साथ बना डाला घर (Etv Bharat)

कई क्विंटल आम दे रहा है पेड़ : आज विशाल शर्मा के घर लगा आम का पेड़ उन्हें कई क्विंटल आम दे रहा है और जो भी उनके घर को देखता है, वो हैरान हो जाता है. ख़ास बात ये है कि उनके मोहल्ले में दूर-दूर तक कोई पेड़ नहीं है, बस विशाल शर्मा के घर ही आपको घर के बीच से पेड़ लगा हुआ मिलेगा. उन्होंने कहा कि आम का पेड़ भगवान विष्णु का प्रतीक है जो शुभ माना जाता है और इससे गर्मी के बावजूद घर का तापमान कम रहता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब लोग पेड़ लगाएं जिससे ग्लोबल वॉर्मिंग से बचा जा सके. वहीं जिला वन अधिकारी जय कुमार ने विशाल शर्मा की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि बाकी लोगों को भी इससे सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राण वायु देवता के नाम से योजना चल रही है और करनाल में 112 पेड़ों को पेंशन भी दी जा रही है.

पेड़ लगाने की अपील (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : पेड़ों को मिल रही है पेंशन, आपके घर-आंगन के पेड़ को भी मिली क्या ?

ये भी पढ़ें : जाट धर्मशाला पहुंची अनोखी बारात, बेरोजगार दूल्हा कर रहा 'भर्ती' दुल्हनिया का इंतजार

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से ससुराल गई दुल्हन, देखने के लिए लोगों का उमड़ा हुजूम

करनाल : एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी से त्रस्त हैं और घर से बाहर निकलने पर पेड़ की छांव ढूंढते रहते हैं. वहीं अगर कोई घर बनाने जा रहा है तो अगर उस ज़मीन पर कोई पेड़ लगा होता है तो बिना कुछ सोचे-समझे सबसे पहले उसे काट दिया जाता है. वहीं करनाल के एक शख्स ने ऐसे लोगों को पेड़ की कीमत समझाने के लिए एक मिसाल पेश की है.

पेड़ को काटे बगैर बना डाला घर : देश में निर्माण कार्यों के लिए हर साल हजारों पेड़ों की बलि दे दी जाती है लेकिन करनाल में एक परिवार ऐसा भी है, जिसने एक पेड़ को बचाने के लिए अपने घर के डिजाइन की परवाह नहीं की, बल्कि सबसे पहले उस पेड़ को बचाने की पहल की. करनाल के रहने वाले विशाल शर्मा आज सबके लिए एक मिसाल बन चुके हैं. उन्होंने अपने घर को बनाते वक्त पेड़ को काटा नहीं बल्कि घर के डिजाइन को इस तरह बनाया कि पेड़ को काटे बगैर ही उनका शानदार घर बन गया और पेड़ भी बच गया. विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 17 साल पहले उनकी मां और बच्चों ने मिलकर अपने घर के आंगन में एक आम का पेड़ लगाया था, जो अब काफी बड़ा हो गया था. जब उन्होंने पुराने घर को तोड़कर नया घर बनाना चाहा तो ये पेड़ उनके निर्माण कार्य के बीच में आ रहा था. राज मिस्त्री ने घर की छत डालने के लिए इस पेड़ को काटने की बात कही तो उन्होंने राजमिस्त्री से कहा कि कुछ ऐसा करो जिससे पेड़ बच जाए और घर की छत भी बन जाए. राजमिस्त्री ने फिर उस हिसाब से पेड़ को घर के बीच से निकाल दिया और पेड़ कटने से बच गया.

पेड़ के साथ बना डाला घर (Etv Bharat)

कई क्विंटल आम दे रहा है पेड़ : आज विशाल शर्मा के घर लगा आम का पेड़ उन्हें कई क्विंटल आम दे रहा है और जो भी उनके घर को देखता है, वो हैरान हो जाता है. ख़ास बात ये है कि उनके मोहल्ले में दूर-दूर तक कोई पेड़ नहीं है, बस विशाल शर्मा के घर ही आपको घर के बीच से पेड़ लगा हुआ मिलेगा. उन्होंने कहा कि आम का पेड़ भगवान विष्णु का प्रतीक है जो शुभ माना जाता है और इससे गर्मी के बावजूद घर का तापमान कम रहता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब लोग पेड़ लगाएं जिससे ग्लोबल वॉर्मिंग से बचा जा सके. वहीं जिला वन अधिकारी जय कुमार ने विशाल शर्मा की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि बाकी लोगों को भी इससे सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राण वायु देवता के नाम से योजना चल रही है और करनाल में 112 पेड़ों को पेंशन भी दी जा रही है.

पेड़ लगाने की अपील (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : पेड़ों को मिल रही है पेंशन, आपके घर-आंगन के पेड़ को भी मिली क्या ?

ये भी पढ़ें : जाट धर्मशाला पहुंची अनोखी बारात, बेरोजगार दूल्हा कर रहा 'भर्ती' दुल्हनिया का इंतजार

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से ससुराल गई दुल्हन, देखने के लिए लोगों का उमड़ा हुजूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.