ETV Bharat / city

सड़क पार कर रहे युवक को SUV ने फुटपाथ पर मारी टक्कर, कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 10:44 PM IST

दिल्ली में सुबह सड़क पार कर रहे एक युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. फुटपाथ पर कार चढ़ाते हुए चालक ने युवक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. युवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

car-hit-young-man-crossing-road-on-pavement-accused-along-with-vehicle-absconded
car-hit-young-man-crossing-road-on-pavement-accused-along-with-vehicle-absconded

नई दिल्ली : दिल्ली में जनपथ रोड के पास मंगलवार सुबह सड़क पार कर रहे एक युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. फुटपाथ पर कार चढ़ाते हुए चालक ने युवक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. घटना में घायल हुए युवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके जरिए पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया.

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि 39 वर्षीय गिरधारी सड़क पार कर रहा था. वह सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गया था. उसी समय सामने से एक लाल रंग की गाड़ी ने आकर फुटपाथ पर चढ़कर उसे जोरदार टक्कर मारी. ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर ने जान-बूझकर युवक को फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ाकर टक्कर मारी है. इस घटना के बाद गाड़ी लेकर चालक मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की खबर दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने गिरधारी को मृत करार दे दिया.

सड़क पार कर रहे युवक को कार ने फुटपाथ पर मारी टक्कर, वाहन समेत आरोपी फरार

इसे भी पढ़ें : मार्च में आसमान से बरस रहे हैं शोले! गर्मी ने सन 1945 का तोड़ा रिकॉर्ड
डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना में शामिल गाड़ी के बारे में पुलिस को कुछ अहम सुराग़ मिले. जनपथ के पास हुए सड़क हादसे में संसद मार्ग पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वह एक एनआरआई का कर्मचारी है. वह नई दिल्ली के एक होटल में अपने मालिक के साथ ठहरा हुआ था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस चंद घंटों के भीतर उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है.

Last Updated :Mar 30, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.