ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहती है बीजेपी : संजय सिंह

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 7:56 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर पंजाब में हार की बौखलाहट से बीजेपी ने हमला किया है. बीजेपी के गुंडों ने हमला किया है. यह एक हत्या की साजिश थी. यह बात आम आदमी पार्टी राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कही.

bjp-wants-to-kill-chief-minister-arvind-kejriwal
bjp-wants-to-kill-chief-minister-arvind-kejriwal

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर पंजाब में हार की बौखलाहट से बीजेपी ने हमला किया है. बीजेपी के गुंडों ने हमला किया है. यह एक हत्या की साजिश थी. यह बात आम आदमी पार्टी राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा अपराध को छुपाने के लिए तोड़ा जाता है.

संजय सिंह ने पूछा कि क्या यह देश के किसी हिस्से में संभव है कि पुलिस की मौजूदगी में गुंडे किसी मुख्यमंत्री के घर में घुसकर तोड़फोड़ करें. बीजेपी के गुंडे तोड़फोड़ करते रहे और दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केजरीवाल की राजनीति से बौखला गई है. इसीलिए वह केजरीवाल की हत्या करना चाहती है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहती है बीजेपी : संजय सिंह

यह लोग घर के अंदर घुस रहे हैं. घर में सीएम का परिवार रहता है. इस दौरान उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पूरे देश में पुलिस की मौजूदगी में क्या किसी मुख्यमंत्री के घर में गुंडे घुस सकते हैं. साथ ही कहा कि बीजेपी के गुंडे सीएम की हत्या करने के इरादे से पहुंचे थे. वह घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

bjp-wants-to-kill-chief-minister-arvind-kejriwal
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहती है बीजेपी : संजय सिंह


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री आवास का सीसीटीवी कैमरा और बूम बैरियर तोड़ दिया. बीजेपी दिल्ली में केजरीवाल से लड़ी, उसकी जमानत जब्त हुई और पंजाब में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. अब पूरे देश में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति को जिस तरीके से समर्थन मिल रहा है. इससे बीजेपी बौखलाई हुई है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की राजनीति को आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आम लोगों तक पहुंचाएगा. आम आदमी पार्टी की सेवा की राजनीति है और बीजेपी हमला और गुंडागर्दी की राजनीति करती है.

bjp-wants-to-kill-chief-minister-arvind-kejriwal
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करना चाहती है बीजेपी : संजय सिंह

इसे भी पढ़ें : CM केजरीवाल के घर पर हमला, सिसोदिया बोले, 'BJP की हरकत'

राज्यसभा सांसद संजय सिंह से बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने ट्वीट पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि देश के हिंदुओं के अपमान पर केजरीवाल को माफी मांगनी होगी. इस पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी सूर्या को गुंडागर्दी का टास्क दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस साजिश में दिल्ली पुलिस भी शामिल है. यह आज कैमरे में कैद हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.