ETV Bharat / state

ओलंपिक और विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को रेलवे ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 2:27 PM IST

रूस में आयोजित 'जूनियर विश्वकप कुश्ती चैम्पिनयनशिप' में कांस्य पदक जीतने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के प्रतिभावान पहलवान और वाणिज्य विभाग में सीसीएम स्क्वायड में टिकट संग्राहक के पद पर कार्यरत गौरव बलियान और टोक्यो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की एथलीट प्रियंका गोस्वामी को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक और क्रीड़ा संघ के संरक्षक विनय कुमार त्रिपाठी ने सम्मानित किया है.

रेलवे ने किया सम्मानित
रेलवे ने किया सम्मानित

गोरखपुर: भारतीय खिलाड़ी इस समय टोक्यो ओलंपिक हो या क्रिकेट टेस्ट मैच चारों तरफ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, कुश्ती की प्रतियोगिता में भी पहलवान पदक जीतकर देश का झंडा बुलंद कर रहे हैं. 16 से 22 अगस्त 2021 तक रूस में आयोजित 'जूनियर विश्वकप कुश्ती चैम्पिनयनशिप' में कांस्य पदक जीतने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के प्रतिभावान पहलवान और वाणिज्य विभाग में सीसीएम स्क्वायड में टिकट संग्राहक के पद पर कार्यरत गौरव बलियान को इस उपलब्धि पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक और क्रीड़ा संघ के संरक्षक विनय कुमार त्रिपाठी ने सम्मानित किया है. उन्हें खेल सम्बन्धी उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं और उन्नत प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किया.

महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने गौरव बलियान को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि गौरव बलियान खेल जगत की सम्भावनाओं से युक्त प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. भविष्य में वह ओलम्पिक सहित अनेक अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से पूर्वोत्तर रेलवे, भारतीय रेल और राष्ट्र का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे. आपको बता दें कि अक्टूबर,2021 में नार्वे में आयोजित होने वाले 'सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप' में भाग लेने वाली भारतीय टीम में गौरव बलियान का चयन 79 किलोग्राम भारवर्ग में हुआ है.

टोक्यों ओलंपिक खिलाड़ी को रेलवे ने दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन


वहीं, टोक्यो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की एथलीट प्रियंका गोस्वामी को, उनके सराहनीय प्रदर्शन के परिणामस्वरूप, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देश अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक और रेलवे क्रीड़ा संघ के संरक्षक विनय कुमार त्रिपाठी के अनुमोदन से आउट आफ टर्न प्रमोशन प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया. पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के कार्मिक विभाग में अवर लिपिक लेवल-2 के पद पर कार्यरत प्रियंका गोस्वामी को आउट आफ टर्न प्रमोशन देकर कार्यालय अधीक्षक लेवल-6 बनाया गया है.

प्रियंका गोस्वामी 20 किमी. वाक (तेज चाल) की उदीयमान खिलाड़ी हैं. इन्होंने रांची में आयोजित इण्टरनेषनल वाक चैम्पियनषिप-2021 में मात्र 1 घंटा 28 मिनट एवं 45 सेकेण्ड का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया तथा टोक्यो ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई किया. टोक्यो ओलम्पिक में भाग ले रहे 60 खिलाड़ियों में से आपने 17वां स्थान प्राप्त किया. प्रियंका गोस्वामी ने यह दूरी 1 घंटे 32 मिनट एवं 36 सेकेण्ड में पूरी की. विदित हो कि प्रियंका गोस्वामी अगले वर्ष 2022 में अनेक अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्र्पाधाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिनमें एषियन गेम्स (चीन), कामन वेल्थ गेम्स (ग्रेट ब्रिटेन) तथा वल्र्ड चैम्पियनषिप (अमेरिका) प्रमुख हैं.

इस अवसर पर नरसा के संरक्षक और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कारखाना प्रबन्धक/यांत्रिक कारखाना योगेश मोहन, महासचिव एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, क्रिकेट सचिव एवं महाप्रबन्धक के सचिव डी.के.खरे, कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी/लेखा जयप्रकाश, सहायक क्रीड़ाधिकारी और भारतीय कुश्ती टीम के कोच चन्द्र विजय सिंह और अन्य खिलाड़ियों ने प्रियंका गोस्वामी एवं गौरव बलियान को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.