ETV Bharat / entertainment

रितेश-जेनेलिया ने दिवंगत पिता विलासराव देशमुख की जयंती पर किया याद, भावुक कर देगी ये तस्वीर - Vilasrao Deshmukh birth anniversary

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 12:57 PM IST

Updated : May 26, 2024, 1:10 PM IST

Vilasrao Deshmukh Birth Anniversary: रितेश देशमुख के स्वर्गीय पिता विलासराव देशमुख की आज, 26 मई को जयंती है. इस खास दिन पर रितेश और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस जेनेलिया ने स्वर्गीय पिता को बर्थडे विश किया है.

Riteish Genelia
रितेश-जेनेलिया फाइल फोटो (IANS)

मुंबई: रितेश देशमुख और जेनेलिया, बी-टाउन के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर एक परफेक्ट कपल होने का उदाहरण देते रहते हैं. कपल ने दिवंगत पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को उनकी 79वीं जयंती के अवसर पर याद किया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इस जोड़े ने स्वर्गीय पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

रविवार, 26 मई को रितेश देशमुख और जेनेलिया ने संयुक्त रूप से एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में रितेश-जेनेलिया को अपने दोनों के साथ दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर को साझा करते हुए कपल ने ग्रीन हार्ट वाले इमोजीज के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे पापा.'

कपल के इस पोस्ट सेलेब्स समेत फैंस की प्रतिक्रिया आई है. फुकरे एक्टर पुलकित सम्राट ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट और फोल्डेड हैंड वाला इमोजीज छोड़ा है. वहीं, एक्टर राहुल देव ने भी राइजिंग हैंड के साथ लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है.

विलासराव देशमुख दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. वे कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. वह 1999 में पहली महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी पर बैठे और 2003 तक कार्यभार संभाला. इसके बाद राज्य की जनता ने 2004 में एक बार फिर उन्हें सीएम की कुर्सी पर बैठाया, लेकिन 2008 में 26/11 के मुंबई हमले के कारण उन्हें सीएम के पद से इस्तीफा देने में पर मजबूर होना पड़ा. 14 अगस्त 2012 को राजनेता ने अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 26, 2024, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.