ETV Bharat / bharat

पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस पर गिट्टी लदा ट्रक पलटा, 12 लोगों की मौत, 10 घायल - Shahjahanpur accident

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 6:29 AM IST

Updated : May 26, 2024, 1:29 PM IST

शाहजहांपुर में पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर एक ट्रक पलट गया. ट्रक में गिट्टी लदी थी. हादसे में कई लोगों की जान चली गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.

शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया.
शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

शाहजहांपुर हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

शाहजहांपुर : सीतापुर से पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी निजी बस पर गिट्टी से लदा ट्रक पलट गया. हादसा शनिवार की देर रात हुआ. बस खुटार इलाके के गोला बाईपास रोड पर एक ढाबे पर रुकी थी. इस दौरान गिट्टी से भरे ट्रक ने पहले बस में टक्कर मारी, फिर उसी पर पलट गया. हादसे से बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. श्रद्धालु वाहन में बुरी तरह फंस गए थे. करीब 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका. तब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान एक और की मौत हो गई. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

सीतापुर जिले के सिधौली इलाके के बड़ाजेठा गांव के रहने वाले लोग शनिवार की रात मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे थे. सभी एक प्राइवेट बस में सवार थे. शाहजहांपुर के खुटार इलाके के गोला बाईपास रोड पर बस एक ढाबे पर रुकी. श्रद्धालुओं को यहां खाना खाना था. कुछ लोग बस से उतर कर ढाबे पर पहुंच चुके थे, जबकि कुछ श्रद्धालु बस में बैठे थे.

हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

इस बीच रात 11.20 बजे के आसपास गिट्टी से लदे एक ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, ट्रक बस के ऊपर ही पलट गया. इससे श्रद्धालु वाहन और गिट्टियों के बीच दब गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. जानकारी मिलने पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई. डीएम उमेश प्रताप सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा भी रात में 12.50 बजे के आसपास मौके पर पहुंचे.

क्रेन और बुलडोजर भी मंगा लिया गया. करीब 3 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका. तब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. पुलिस ने घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी.

डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि रेस्क्यू किया जा चुका है. घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं एसपी ने बताया कि हादसे के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. शवों की पहचान भी कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : 11 लाख के करीब पहुंचा चारधाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा, आज 20 हजार से ज्यादा भक्तों ने टेका बाबा के दर पर माथा

Last Updated : May 26, 2024, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.