ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में मगरमच्छ को देख दहशत में आए ग्रामीण, वाइल्ड लाइफ की टीम ने किया रेस्क्यू - Giant crocodile in Firozabad

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 1:47 PM IST

फिरोजाबाद में नहर से एक विशालकाय मगरमच्छ बहार निकल आया. मगरमच्छ को देख ग्रामीण दहशत में आ गये. वाइल्डलाइफ की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर उसे फिर से नहर में पहुंचाया है.

Etv Bharat
Giant crocodile in Firozabad (Etv Bharat reporter)

फिरोजाबाद: जिले में नहर से निकलकर गांव के समीप तक पहुंचे विशालकाय मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी.वन विभाग की जानकारी के बाद आगरा से वाईल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची और सात फीट लंबे विशालकाय मगरमच्छ को पकड़कर फिर से नदी में छुड़वाया.

मामला जसराना इलाके के गांव नगला मान सिंह का है. इस गांव के समीप से ही एक नहर गुजरती है. इस गांव के निकट सात फीट लंबे एक मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए. पहले तो ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छ को नहर की तरफ भगाने की कोशिश की. लेकिन, जब ग्रामीण कामयाब नहीं हुए तो ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के साथ साथ वाइल्डलाइफ की टीम भी मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास नहर में छोड़ दिया.

इसे भी पढ़े-मगरमच्छ ने किया हमला, जानें कैसे शख्स ने मौत को चकमा देकर बचायी अपनी जान - Crocodile Attacked Young Man

वन क्षेत्राधिकारी जसराना आशीष कुमार के मुताबिक, गांव नगला मान सिंह से एक मगरमच्छ के गांव के निकट आने की जानकारी मिली थी.मौके पर पहुंची वाइल्डलाइफ और वन विभाग की टीम ने उस मगर मगरमच्छ को पकड़कर समीपवर्ती नहर में छोड़ दिया. वाइल्डलाइफ एसओएस के सह संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण, डायरेक्टर कंजर्वेशन बैजूराज एमबी ने बताया कि यह मगरमच्छ आमतौर पर मीठे पानी जैसे नदी,झील,पहाड़ी,झरने,तालाब और मानव निर्मित जलाशय में पाया जाता है. मगरमच्छ एक संरक्षित वन्य जीव है. जहां से हमें इसके बारे में जानकारी मिलती है, हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर मगरमच्छ को पकड़कर उसे उसके प्राकृतिक आवास में पहुंचाने का काम करती है.

यह भी पढ़े-VIDEO: मंदिर में लगा था भक्तों का तांता, अचानक नाले से निकल आया मगरमच्छ; हड़कंप - Giant Crocodile Viral Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.