कर्नाटक में 12 फुट लंबा किंग कोबरा किचन में घुसा, देखें वीडियो - King cobra

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 1:09 PM IST

thumbnail
12 फुट लंबा किंग कोबरा किचन में घुसा (ETV Bharat (Karnataka desk))

कर्नाटक के चिकमगलूर में एक 12 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा एक घर के किचन में छिप गया. परिवार के सदस्यों की नजर उसपर गई तो उनके होश उड़ गए. घर का पिछला दरवाजा खोलने पर सांप बेडरूम में दाखिल हो गया. घर में सांप के घुसते ही परिवार के सभी लोग डरकर घर से बाहर भाग गए. बाद में उन्होंने स्थानीय सांप को पकड़ने वाले बचावकर्ता हरिंदर को बुलाया. हरिंदर ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घर में मौजूद सांप का रेस्क्यू किया. बाद में किंग कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. यह एक खतरनाक सांप है. किंग कोबरा सांप की गिनती दुनिया के जहरीले सांपों में की जाती है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.