ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के मैसूरु में बाघ का हमला, महिला की मौत - Tiger attack

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 1:37 PM IST

Karnataka woman dies in tiger attack: कर्नाटक में बाघ के हमले की कई घटनाए सामने आई है. ताजा मामले में बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बनाया.

Tiger drags away and kills woman
बाघ के हमले में महिला की मौत (ETV Bharat Karnataka Desk)

मैसूरु: जिले के एचडी कोटे तालुक में मूरबंद पहाड़ी के पास शनिवार शाम को बकरियां चरा रही एक महिला को बाघ ने अचानक खींचकर मार डाला. मालदा गांव की रहने वाली चिक्की (48) उस समय बाघ का शिकार बन गई जब वह अपने मवेशियों को चराने में व्यस्त थी. घटना का पता तब चला जब पीड़िता के साथ भेड़ चरा रहा साथी गांव पहुंचा और सभी को जानकारी दी.

एन बेगुरु वन विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. शव का पता लगाने के लिए शनिवार को तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली. बाद में रविवार की सुबह उसे जंगल के वॉच टावर से बरामद कर लिया गया. यह घटना एंटारसांटे पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई.

बेंगलुरु में बाघ के हमले के मामले नए नहीं हैं. हाल के दिनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. 5 जनवरी को मैसूर जिले के नंजनगुडु तालुक के हल्लारे गांव में एक कृषि क्षेत्र में काम करते समय एक महिला पर बाघ ने हमला किया और उसे गंभीर चोटें आईं. इस क्षेत्र में बाघों हमले की कई रिपोर्टें आई हैं, लेकिन आज तक इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. पिछले साल नवंबर में मैसूर जिले के नंजनगुड तालुक में स्थित बांदीपुर नेशनल पार्क की हेडियाला रेंज की सीमा पर बाघ ने मवेशियों को चराने वाली एक महिला पर हमला कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना तब हुई जब महिला ने अपने मवेशियों को बाघ के हमले से बचाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु रेव पार्टी मामला: क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस हेमा समेत 8 को सुनवाई के लिए भेजा नोटिस - Actress Hema Kolla Get Notice
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.