ETV Bharat / state

आज भी किशोरों को लगेगा सुरक्षा का टीका, त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 6:45 AM IST

Updated : Jan 4, 2022, 6:51 AM IST

children vaccination today
15-18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- एमपी में आज भी किशोरों को लगेगा सुरक्षा का टीका

मध्यप्रदेश में आज भी किशोरों को लगेगा सुरक्षा का टीका, पहले दिन टीकाकरण केंद्रों पर उत्साह से टीका लगवाने पहुंचे 15 से 18 वर्ष के युवक-युवतियां.

2- MP में फिर करवट लेगा मौसम, 5 जनवरी के बाद बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

मध्य प्रदेश में अगले दो दिन में तापमान में बदलाव आएगा. साथ ही सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ जाएगी, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

3- मंगलवार को त्रिपुरा पहुंचेंगे पीएम मोदी, दौरे से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद

04 जनवरी को अगरतला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा (Prime Minister Narendra Modi's visit) से पहले त्रिपुरा पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. रविवार देर रात मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Chief Minister Biplab Kumar Deb) के साथ मुख्य सचिव कुमार आलोक (Chief Secretary Kumar Alok) और राज्य पुलिस महानिदेशक वीएस यादव (State Director General of Police VS Yadav) ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- Children Vaccination in MP शाम 5 बजे तक करीब 7 लाख बच्चों को लगा सुरक्षा का टीका, भोपाल के नलखेड़ा में 100% वैक्सीनेशन

एमपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच (MP Corona cases) मध्य प्रदेश में बच्चों 15 से 18 साल(mp starts covid 19 vaccination of children aged 15 to 18 years) के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है. शाम 4 बजे तक 6 लाख के करीब बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर.

2- इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार सोमवार को भी केस 100 के पार, MP में मिले 221 पॉजिटिव केस

मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से (corona infection in Indore) फैल रहा है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला इंदौर एक बार फिर इस वायरस के निशाने पर है. इंदौर में सोमवार को भी कोरोना के 110 पॉजिटिव केस मिले हैं. शहर में रोजाना 100 से ज्यादा केस मिल रहे हैं. प्रदेश में (221 positive cases foun in mp today) सोमवार को 221 पॉजिटिव केस मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर.

3- सरकार को नहीं कोरोना का डर! एमपी में नर्मदा जयंती और शिवरात्रि पर लगेंगे मेले, 14-28 जनवरी तक आनंद उत्सव

मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक (CM Shivraj review meeting) की. इस दौरान विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए. साथ ही बढ़ते संक्रमण के बीच शिवराज सरकार नर्मदा जयंती पर जन उत्सव और शिवरात्रि पर मेला लगाने की तैयारी में है. पढ़ें पूरी खबर.

4- कालीचरण को नहीं मिली बेल, 13 जनवरी तक जेल में ही रहेंगे, कैलाश विजयवर्गीय बोले- संतों पर सख्ती न दिखाएं सरकारें

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया है. उन्होंने कहा कि संतों के मामले में सरकारों को थोड़ा खुले मन से सोचना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

5- शिवराज सरकार ने GDP बढ़ाने के लिए बनाई टास्क फोर्स, एमपी राज्य नीति योजना आयोग के उपाध्यक्ष होंगे समिति के अध्यक्ष

शिवराज सरकार ने एमपी की जीडीपी (Gross Domestic Product) बढ़ाने के लिए एक टॉस्क फ़ोर्स समिति बनाई है. ये समिति एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. पढ़ें पूरी खबर.

6- जबलपुर में भी कभी आए थे आदि मानव, इस रिपोर्ट में देखें प्रमाण

जबलपुर के रहने वाले रोहित खन्ना ने दावा किया है कि यहां लगभग एक लाख साल पहले आदि मानव आये थे. यहं वह काफी समय रहे. रोहित खन्ना के पास उस समय के कुछ पत्थर हैं. पढ़ें पूरी खबर.

7- भारत में एक्सपायर्ड कोविड टीकों के इस्तेमाल की मीडिया रिपोर्ट झूठी व भ्रामक : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सोमवार को उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि देश में कोविड​​​​-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक्सपायर्ड टीके लगाए (Expired vaccines) जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

8- केंद्रीय मंत्री के बेटे और भाजपा विधायक गिरफ्तारी से बचने के लिए पहुंचे हाईकोर्ट

महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नीतेश राणे (Maharashtra BJP MLA Nitesh Rane) ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया (Bombay High Court nitesh rane) है. नीतेश राणे पर सिंधुदुर्ग में शिवसेना कार्यकर्ता पर हमला (nitesh rane Shiv Sena worker assault) करने का आरोप है. इस मामले में नीतेश इस समय 'लापता' चल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

9 - Covaxin व Covishiled टीकों के संयोजन से अच्छे परिणाम मिलते हैं : AIG अध्ययन

हमारे देश में उपलब्ध Covaxin और Covishild टीकों का संयोजन अच्छे परिणाम देते हैं. AIG का अध्ययन कहता है कि दोनों टीकों का संयोजन बेहतर परिणाम देने वाला है. पढ़ें पूरी खबर.

10- महाकाल की नगरी में RSS की तीन दिवसीय बैठकः 19-21 फरवरी तक संघ और सरकार के कामकाज की होगी समीक्षा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले महीने संघ के सालभर के कामकाज और भविष्य के लक्ष्य पर मंथन करेगा. इसके लिए उज्जैन में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक होगी. 18-21 फरवरी तक चलने वाली इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) भी शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1 - China Pangong Lake Bridge : 'ड्रैगन' ने शुरू किया पुल का निर्माण, सैनिकों को मिलेगी बड़ी मदद

लद्दाख में पैंगोंग लेक के पास चीन ब्रिज का निर्माण (China Pangong Lake Bridge) करा रहा है. चीन ने जो पुल का निर्माण शुरू किया है, इससे चीनी सैनिकों को बड़ी मदद मिलेगी. गौरतलब है कि गत 22 दिसंबर, 2021 को पैंगोंग त्सो झील के किनारों की सेटेलाइट तस्वीरें (pangong tso satellite image) सामने आई थीं. इनमें दावा किया गया कि चीन ने पैंगोंग त्सो झील के किनारों पर निर्माण किया है. बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि अगर सेना अपने मिसाइल लॉन्चर भारत-चीन सीमा तक नहीं ले जा सकती तो युद्ध कैसे लड़ेगी. पढ़ें पूरी खबर.

2 - क्या भगवान परशुराम की पूजा से समाजवादी पार्टी मिलेगा यूपी चुनाव में ब्राह्मण वोट ?

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में ब्राह्मण वोट किस पार्टी को मिलेगा? ब्राह्मणों के मूड के बारे में आकलन करने में चुनावी पंडित जुटे हैं. हर पार्टी ब्राह्मणों को रिझाने के लिए अपने-अपने तरीकों से संपर्क साध रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में गोसाईगंज स्थित महुराकलां गांव में नवनिर्मित भगवान परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना की थी. इसके बाद से ब्राह्मण वोट को लेकर कयासबाजी और बढ़ गई. सवाल यह है कि क्या भगवान परशुराम की पूजा करने से समाजवादी पार्टी को फायदा मिलेगा? ईटीवी भारत से बातचीत में राजनीतिक विश्लेषक योगेश मिश्र ने इससे जुड़े पहलू पर अपनी राय रखी. पढ़ें पूरी खबर.

3 - Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण, होगा कोरोना से बचाव

भारत में सोमवार को 15-18 वर्ष की आयु के किशोरों का टीकाकरण अभियान (vaccination) शुरू हुआ. अन्य टीकाकरण केंद्रों की तरह नई दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में बड़ी संख्या में युवाओं ने टीका लगवाया. 'ईटीवी भारत' के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबराय ने आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) का दौरा किया. टीका लगवाने वाले इस आयु वर्ग के लड़के-लड़कियों, उनके माता-पिता और अस्पताल अधिकारियों के साथ बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर.

3 - साल 2022 में निवेश कर बेहतर लाभांश कैसे प्राप्त करें ?

नया साल, नई उम्मीद लेकर आया है. साल 2022 में अपनी मेहनत की कमाई को समझदारी से निवेश करें. ताकि आप अपने भविष्य के लक्ष्य प्राप्त कर सकें. इस नए साल में संकल्प लें कि पिछले साल की गलतियां नहीं दोहराएंगे. निवेश से बेहतर लाभांश प्राप्त करने के टिप्स जानिये. पढ़ें पूरी खबर.

4 - समझदारी से करें लॉन्ग टर्म प्लान में इन्वेस्ट, फिर आप भी बन जाएंगे करोड़पति

हर आदमी धनवान बनना चाहता है. मगर यह आसान नहीं है. इसके लिए धैर्य के साथ लॉन्ग टर्म प्लान में समझदारी भरा निवेश जरूरी है. इसके अलावा यह जानना जरूरी है कि हम अपनी इनकम को प्लानिंग के साथ खर्च करते हैं या नहीं. पढ़ें पूरी खबर.

Last Updated :Jan 4, 2022, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.