ETV Bharat / bharat

चंद्रबाबू नायडू का बड़ा दावा, कहा- फिर से देश में बनने जा रही मोदी की सरकार - Chandrababu Naidu Kolhapur visit

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 3:15 PM IST

Chandrababu Naidu Kolhapur visit: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज गुरुवार को कोल्हापुर में मां अंबाबाई की पूजा-अर्चना के बाद बड़ा दावा करते नजर आए. चंद्रबाबू नायडू मीडिया के सामने कहते दिखें कि देश में एक बार फिर से NDA की सरकार बनने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Chandrababu Naidu
चंद्रबाबू नायडू (ETV Bharat)

कोल्हापुर : महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा दावा किया है. चंद्रबाबू नायडू ने दावा करते हुए कहा है कि देश की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को चुनेगी. वे आज कोल्हापुर में करवीर निवासी मां अंबाबाई के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान यह दावा करते नजर आए.

उन्होंने आगे कहा कि करवीर निवासी मां अंबाबाई का मंदिर साढ़े तीन शक्तिपीठों में से एक है. यह मंदिर देश के महत्वपूर्ण पूजा स्थलों में से एक है. आज मैं करवीर निवासिनी मां अंबाबाई के चरणों में प्रणाम करता हूं. पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने देश की जनता की सेवा करने का माता से आशीर्वाद मांगते हुए विश्वास जताया कि करवीर निवासी मां महालक्ष्मी हम सभी को आशीर्वाद देंगी.

Chandrababu Naidu'
चंद्रबाबू नायडू (ETV Bharat)

बता दें, चंद्रबाबू नायडू सुबह करीब साढ़े 11 बजे हैदराबाद से विमान से कोल्हापुर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अंबाबाई के दर्शन किये. इस मौके पर नायडू परिवार ने करीब आधे घंटे तक मंदिर में पूजा और आरती की. इसके बाद वह शिरडी के लिए रवाना हो गये. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव में देश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में माहौल सकारात्मक है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश सहित पूरे देश में एक सकारात्मक लहर पैदा हुई है. इसलिए तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन देश में 400 लोकसभा सीटें जीतेगा. पूरे देश से श्रद्धालु अंबाबाई मंदिर आते हैं, जो आंध्र प्रदेश गोवा और राज्य के कई भक्तों के लिए बड़ा पूजा स्थल है.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के कोल्हापुर आने को लेकर जिला पुलिस बल ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. कोल्हापुर पुलिस बल की ओर से आज चंद्रबाबू नायडू के काफिले के मार्ग पर उचित पुलिस व्यवस्था की गई थी. मंदिर क्षेत्र की दुकानें भी कुछ देर के लिए बंद रहीं. इससे मंदिर क्षेत्र पुलिस छावनी जैसा नजारा हो गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.