ETV Bharat / state

सरकार को नहीं कोरोना का डर! एमपी में नर्मदा जयंती और शिवरात्रि पर लगेंगे मेले, 14-28 जनवरी तक आनंद उत्सव

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:07 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 10:54 PM IST

CM Shivraj review meeting
सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक

मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक (CM Shivraj review meeting) की. इस दौरान विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए. साथ ही बढ़ते संक्रमण के बीच शिवराज सरकार नर्मदा जयंती पर जन उत्सव और शिवरात्रि पर मेला लगाने की तैयारी में है.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही तीसरी लहर की आशंका जता चुके हैं, लेकिन शायद वो जनता को नाराज नहीं करना चाहते और यही वजह है कि तीसरी लहर के बावजूद नर्मदा जयंती और शिवरात्रि पर मेले और उत्सव होंगे. बता दें कि सोमवार को सीएम ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक (CM Shivraj review meeting) की.

5 गायों की भूख से मौत, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, उज्जैन की गोशाला की हालत खस्ता!

एमपी में 14-28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जाएगा (MP Anand Utsav )

आध्यात्म विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि नर्मदा जंयती पर जन उत्सव मनाया जाएगा. वहीं शिवरात्रि पर मेले को लेकर भी चर्चा की गई. सीएम ने कहा कि जो कार्यक्रम होंगे वे सहयोग से किए जाएंगे, इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर कम होते ही तीर्थ दर्शन योजना भी शुरू करने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही है, हालांकि इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी होगा. प्रदेश में 14-28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जाएगा.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने की आध्यात्म विभाग की समीक्षा
    ---
    ➡️नर्मदा जयंती को जन-उत्सव के रुप में मनाया जाये

    ➡️कोरोना संक्रमण नियंत्रित होते ही फिर से शुरु होगी तीर्थ-दर्शन योजना#JansamparkMP pic.twitter.com/5qUjiBHVxj

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वाणिज्य कर की बैठक में छाया अवैध शराब का मुद्दा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अवैध शराब जितनी बिकेगी राजस्व में उतनी कमी होगी. इसलिए सख्ती से अवैध शराब को रोका जाए. वही छोटे व्यवसायी जो जीएसटी देते हैं उनका रिटर्न कितना आ रहा है उसका आंकलन करें. कम रेवेन्यू वाले जिले और ज्यादा रेवेन्यू वाले जिलों की लिस्ट बनाने के निर्देश सीएम ने दिए हैं. इन जिलों से और रेवेन्यू कैसे आए इसका रोडमैप भी मांगा गया है.

बाघों की संख्या कम होने से सरकार चिंतित

वन विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लगातार बाघों के कम होने पर अधिकारियों की फटकार लगाई. साथ ही निर्देश दिए कि बाघों की संख्या को गंभीरता से लें. बफर जोन में सफर की योजना को जोर-शोर से शुरू करने को कहा गया है, जिससे कि रोजगार मिल सके. वही होशंगाबाद और बैतूल को मिलाकर एक पर्यटन सर्किट बनाने के निर्देश दिए गए हैं, पेसा एक्ट को प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों ने क्या किया इसकी जानकारी भी सीएम ने मांगी है.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज मंत्रालय में @minforestmp की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बांस का उत्पादन बढ़ाया जाये। इससे लोगों को रोजगार के साथ प्रचुर मात्रा में लकड़ी भी मिल सकेगी। बांस का रकबा जितना बढ़ा सकते हैं, उतना बढ़ाने के प्रयास हो। pic.twitter.com/WFEeYyDtR8

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेलकूद की गतिविधियां बढ़ाने पर सीएम का जोर

मुख्यमंत्री ने पूछा है कि गांव स्तर पर खेलकूद को बढ़ाने के लिए क्या किया गया है. पीपीपी प्रोजेक्ट्स को लागू करने में देरी क्यों हो रही है, साथ ही अन्य राज्यों का अध्ययन करें कि कैसे प्रदेश में खेल को और बेहतर कर सकते हैं जिससे खेल कोटे से रोजगार लोगों को मिल सके. खेल और योग को हर स्कूल में शामिल करने की बात भी सीएम शिवराज ने दोहराई. श्रम विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री का जोर संबल योजना पर रहा. संबल योजना को बढ़ाने के लिए फिर से पैकेजिंग करनी है. इसमें संख्या और नामों को जोड़ना है.

Children Vaccination in MP: सुरक्षा का टीका लगवा खिले टीनएजर्स के चेहरे, CM ने बढ़ाया हौसला

बैकलॉग पदों की भर्ती होगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मंत्रालय में बैठ कर ले रहे हैं. सामान्य प्रशासन की बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कर्म योगी भारत अभियान से सरकार को प्रेरणा लेनी चाहिए. कर्म योगी अभियान से आनंद विभाग और कौशल उन्नयन को जोड़ सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितने बैक लॉक के पद हैं, उनकी भर्ती शुरू करें, और ये हर साल होती रहनी चाहिए.

CM Shivraj review meeting
सीएम शिवराज की मैराथन बैठक

विभागीय जांच की अधिकतम सीमा तय हो

समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों की टालने, फाइल लटकाने और आलस भरी मानसिकता बदलने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने विभागों अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जताई. उन्होंने साफ कहा कि कई अधिकारी तो इसी में लगे रहते हैं कि जांच चल जाए, रुक जाए, देर हो जाए. या फिर अधिकारी रिटायर हो जाए, उसके बाद कर लेना. लेकिन यह सब नहीं चलेगा. सभी जांच समय पर हो और उचित कार्रवाई हो. भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंत्रालय में कार्य-क्षमता बढ़ाने के लिए निरीक्षण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करना आवश्यक है.

मुख्यमंत्री ने इन चीजों की जानकारी ली

  • मंत्रालय में औसतन फाइलें कितने दिन में पूरी हो जाती है.
  • एसीएस जीएडी कितनी बार विभिन्न मंत्रालय में सरप्राइज विजिट कर रहे हैं.
  • मैदानी स्तर के अधिकारी की टू डायरी बन रही है या नहीं
  • शासकीय कार्यों के लिए ई-मेल का उपयोग हो रहा है नहीं
  • मैदानी कारणों का इंस्पेक्शन स्टेटस क्या है. साथ ही बैठक में जो भी निर्देश दिए गए हैं, 1 महीने में दोबारा इसकी समीक्षा की जाए.
    • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj मंत्रालय में @GADdeptmp की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों की टालने, फाइल लटकाने और आलस भरी मानसिकता बदलने की जरूरत है।मंत्रालय में कार्य-क्षमता बढ़ाने के लिए निरीक्षण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करना आवश्यक है। pic.twitter.com/bZeoQlszyp

      — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृह विभाग से पूछे कई सवाल

सीएम नए साल पर हर विभाग की रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं. वहीं गृह विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कई निर्देश दिए. साथ ही अफसरों से सवाल पूछ कर उन्हें हैरान कर दिया. सीएमने पीएचक्यू में पदस्थ आईपीएस अफसरों के मैदानी दौरे को लेकर सवाल दागे. मुख्यमंत्री ने कहा- ब्यौरा रखें. मैदानी अफसरों की कानून संबंधी ट्रेनिंग कब से नहीं हुई है. सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स में 16 इंडिकेटर गृह विभाग से संबंधित हैं, लेकिन इनकी रेटिंग इतनी कम क्यों हुई. इसके सुधार के लिए क्या काम किए जा रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्राइम घटाने और सुलझाने के लिए फॉरेंसिक साइंस का कितना इस्तेमाल हुआ. ऑफिस केंद्रीकृत डाक व्यवस्था, आईटी ट्रेनिंग, महिला ऊर्जा डेस्क, साइबर सुरक्षा और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की स्थिति पर भी शिवराज सिंह ने सवाल पूछे. साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन की तैयारी मजबूत होने के निर्देश दिए और अनुभवी अफसरों के अनुभव का लाभ उठाने की बात कही. लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था पर निगरानी रखने के निर्देश दिए.



9 विभागों की बैठक
मंगलवार को मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक के बाद 8 विभागों की बैठक लेंगे. सीएम शिवराज विधि और विधाई कार्य योजना, आर्थिक सांख्यिकी, सहकारिता विभाग, किसान कल्याण और कृषि विभाग, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम, पशुपालन विभाग, ऊर्जा विभाग और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की बैठक लेंगे.

Last Updated :Jan 3, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.