भोपाल। देश में आने वाले चुनाव और आरएसएस की साल भर की गतिविधियों के चिंतन मंथन के लिए संघ ने उज्जैन (RSS meeting in ujjain) को चुना है. आरएसएस की यहां 3 दिनों की बैठक होगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत 19 से 21 फरवरी तक उज्जैन में ही रुकेंगे. इस दौरान संघ के साल भर की गतिविधियों पर चर्चा के साथ-साथ नए साल में संघ के नए लक्ष्य भी तय होंगे.
इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार सोमवार को भी केस 100 के पार, MP में मिले 221 पॉजिटिव केस
संघ करेगा सरकार के कामकाज की समीक्षा
उज्जैन में होने वाली बैठक अहम मानी जा रही है, जिसमें संघ बीजेपी, सत्ता और संगठन के कामकाज की समीक्षा भी करेगा. बैठक में मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता के फीडबैक जो संघ के कार्यकर्ताओं को मिल रहा है उसपर मंथन होगा. साथ ही 2023 में आदिवासियों को लेकर बीजेपी सरकार की जो भी घोषणाएं हैं, वो कितनी कारगर है इस पर भी चिंतन किया जाएगा.
19-21 फरवरी तक मंथन
उज्जैन में संघ की बैठकों (RSS meeting in ujjain) की तारीख तय हो चुकी है. 19 से 21 फरवरी तक बैठकों का दौर चलेगा. संघ की बैठक तय होने पर प्रांत बैठक और अन्य कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं. संघ की बैठक में कौन-कौन से पदाधिकारी शामिल होंगे, उसकी सूची तैयार की जा रही है. बैठकों का आयोजन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पास माधव सेवा न्यास परिसर में हो सकता है. बता दें कि इसके पहले उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के बीच समन्वय बैठक भी हो चुकी है, जिसमें मोहन भागवत ने हिस्सा लिया था और बीजेपी के मंत्रियों और दिग्गजों को बुलाया गया था.