हरियाणा

haryana

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना SYL रिलीज, हरियाणा में इस सप्ताह साफ रहेगा मौसम, पढ़ें 10 बड़ी खबर

By

Published : Jun 24, 2022, 9:07 AM IST

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 26 दिन बाद उनका नया गाना (Sidhu Moosewala new song SYL) रिलीज किया गया. हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में 28 जून तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना जताई है.

TOP TEN NEWS OF HARYANA
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना SYL रिलीज, गाने में हरियाणा को एक बूंद पानी नहीं देने के बोल

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 26 दिन बाद उनका नया गाना (Sidhu Moosewala new song SYL) रिलीज किया गया. ये गाना हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे सतलुज यमुना लिंक नहर को लेकर बनाया गया है. मूसेवाला के इस गाने में कहा गया है कि हरियाणा को एक बूंद पानी नहीं देंगे. इसके अलावा गाने में कई और विवादित बोल हैं.

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार की शाम दिल्ली पहुंचे. दिल्ली के हरियाणा भवन में मनोहर लाल ने बीजेपी के सभी विधायकों और सांसदों के साथ मीटिंग की. मनोहर लाल शुक्रवार को एनडीए की राष्ट्रपित उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन (Manoharlal will participate in Draupadi Murmu nomination) में हिस्सा लेंगे.

Weather Update of Haryana: हरियाणा में इस सप्ताह साफ रहेगा मौसम, 29 जून के बाद बारिश के आसार

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में 28 जून तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना जताई है. वही प्रदेश में पिछले सप्ताह बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. साथ ही ये बारिश किसानों के लिए वरदान बनकर बरसी. बारिश होने से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आई.

धान की खेती में लागत और पानी की बचत का नाम है डीएसआर तकनीक, किसान ऐसे उठायें फायदा

हरियाणा के कई इलाकों में भूमिगत जल स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है. सरकार जल स्तर बढ़ाने और पानी बचाने के लिए हरियाणा सरकार किसानों से धान की खेती छोड़ने की गुहार लगा रही है. साथ ही जिन इलाकों में किसान धान लगा रहे हैं उनसे डीएसआर तकनीक (DSR Technique in Paddy Cultivation) इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है. डीएसआर तकनीक धान की खेती में बेहतर संसाधन साबित हो रहा है. इस तकनीक से किसान की लागत, मेहनत और खर्चा तीनों बचता है. आइये जानते हैं कि ये डीएसआर तकनीक कैसे धान किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

नगर परिषद और नगर पालिका हर साल बनायेंगे अपना बजट

हरियाणा के नवनिर्वाचित नगर परिषद और नगर पालिका चेयरमैन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात (Municipal body chairman meets Manohar Lal) की. इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि अब अपने इलाके में नगर परिषद और नगर पालिका हर साल अपना बजट बनायेंगे.

फरीदाबाद में 2 पाकिस्तानी और एक अफगानी हिंदू को मिली भारतीय नागरिकता

फरीदाबाद में गुरुवार को तीन विदेशी हिंदुओं को भारत की नागरिकता (Pakistani Hindus got Indian citizenship In faridabad) दी गई. इनमें दो लोग पाकिस्तान और एक अफगानिस्तान के नागरिक थे. फरीदाबाद उपायुक्त ने तीनों नागरिकों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा.

हरियाणा पुलिस ने कई राज्यों में फैले बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का किया पर्दाफाश, एक खाते से हुआ 300 करोड़ का लेनदेन

हरियाणा पुलिस ने हिसार के शख्स की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बड़े ऑनलाइन गेमिंग स्कैम (online gaming scam) का भंडाफोड़ किया है. हिसार पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक व्यक्ति को जयपुर से और दो को गुजरात से अरेस्ट किया गया है.

International Olympic Day: हरियाणा सरकार ने 52 खिलाड़ियों को किया भीम अवार्ड से सम्मानित

हरियाणा के खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए गुरुवार को पंचकूला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के 52 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड (Bhim Award to Haryana players) से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने खिलाड़ियों को अवार्ड वितरित किये.

गुरुग्राम नगर निगम में करोड़ों का भ्रष्टाचार, मुख्य सचिव ने दिये जांच के आदेश

गुरुग्राम नगर निगम एक बार फिर भ्रष्टाचार (Corruption in Gurugram Municipal Corporation) के चलते चर्चा में है. तहबाजारी की दुकानों का मालिकाना हक देने के नाम पर कर्मचारियों ने करोड़ों रुपये वसूले हैं. इस मामले में अब जांच के आदेश दिये गये हैं.

बिजली विभाग में 19 लाख रुपये के गबन का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वीरवार को फरीदाबाद पुलिस ने बिजली विभाग (electricity department faridabad) के कैशियर को गिरफ्तार (faridabad police arrested accused) किया है.

ये भी पढ़ें: Drugs seized in Gurugram: ड्रग्स के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई, 33 किलो नशीला पदार्थ बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details