International Olympic Day: हरियाणा सरकार ने 52 खिलाड़ियों को किया भीम अवार्ड से सम्मानित

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 6:04 PM IST

Bhim Award to Haryana players

हरियाणा के खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए गुरुवार को पंचकूला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के 52 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड (Bhim Award to Haryana players) से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने खिलाड़ियों को अवार्ड वितरित किये.

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को राज्य के सर्वश्रेष्ठ भीम अवार्ड से सम्मानित किया. प्रदेश के 52 खिलाड़ियों को भीम अवार्ड, 5 लाख रुपए की नकद राशि, ब्लेजर और अलंकरण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इनमें 19 विशेष पैरा खिलाड़ी भी शामिल हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने में हरियाणा के खिलाड़ियों का अहम योगदान है. सरकार की नई खेल नीति युवाओं के लिए बड़ी कारगर सिद्व हुई है.

हरियाणा में पदक लाओ पद पाओ नीति के तहत अब तक पदक लाने वाले 190 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं. साथ ही खिलाड़ियों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की पुरस्कार राशि में भी बढोतरी की गई है. अब तक सरकार ने लगभग 12 हजार खिलाड़ियों को 425 करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान किया है. खिलाड़ियों को जमीनी स्तर से तैयार करने के लिए 1100 खेल नर्सरियां तथा 1100 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं खोली गई हैं. स्कूली विद्यार्थियों को पर्वतारोहण की चढ़ाई करने पर 5 लाख रुपए की राशि व ग्रेड सी का प्रमाण पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है. इसके अलावा खिलाड़ियों को 700 से 1000 रुपए तक की मासिक छात्रवृति देने का भी प्रावधान है.

Bhim Award to Haryana players
कार्यक्रम में करतब दिखाते खिलाड़ी.

इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला (Indradhanush Auditorium Panchkula) में हुए इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, खेल एवं युवा मामले के मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि ओलंपिक, राष्ट्रमंडल जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में हरियाणा की रैंकिंग देखने योग्य होती है. हरियाणा को खेलों का पर्याय समझा जाने लगा है. जहां भी खेलों की चर्चा होती है तो सबसे ऊपर हरियाणा का नाम आता है. उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने खेलों में निरन्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनको भीम अवार्ड से नवाजा जाता है. इसके अलावा उन्हें हर माह 5 हजार रुपए की राशि मानदेय के रूप में भी प्रदान की जाती है.

खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह ने भीम अवार्डियों को अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को मेडल जीतते समय जो खुशी होती है उससे ज्यादा खुशी अवार्ड लेते समय होती है. अर्जुन अवार्ड व भीम अवार्ड से सम्मानित होना गौरव की बात है. इन अवार्ड की मेहनत में अभिभावक व कोच की भी अहम भूमिका निभाते हैं. हरियाणा पहला राज्य है जिसमें सभी लोगों के समाने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को रखकर भीम अवार्डियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाता है. खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों की डाईट बढाकर 400 रुपए करने का कार्य किया है और 2020 से अर्जुन अवार्ड, भीम अवार्ड, खेल रत्न, तेनजिंग नेशनल अवार्ड वालों को 20 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की जा रही है. नेशनल स्तर के खिलाड़ियों को खेल नर्सरियां दी जाएगीं ताकि वे अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सकें. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 12 रिकॉर्ड बने, उनमें 11 हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.