नगर परिषद और नगर पालिका हर साल बनायेंगे अपना बजट

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:17 PM IST

Municipal body chairman meets Manohar Lal

हरियाणा के नवनिर्वाचित नगर परिषद और नगर पालिका चेयरमैन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात (Municipal body chairman meets Manohar Lal) की. इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि अब अपने इलाके में नगर परिषद और नगर पालिका हर साल अपना बजट बनायेंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि सभी नगर परिषद नगर पालिका हर साल अपना-अपना बजट बनाएंगे और क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूवार को अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में प्रदेश के स्थानीय नगर निकायों के नवनिर्वाचित चेयरपर्सन को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित सभी अध्यक्षों को निर्वाचित होने पर बधाई दी और पार्षदों, विधायकों व संगठन के लोगों से परामर्श करके विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के सुझाव दिये.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही चंडीगढ़ में सीएम हाउस पर ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे नगर निकायों के प्रतिनिधि अपनी समस्या को लेकर मार्गदर्शन ले सकेंगे. प्रदेश में पहली बार नगर निकायों के चेयरमैन का सीधा जनता द्वारा चयन किया गया है. ऐसे में वे पार्षदों से तालमेल बनाकर पिछड़े क्षेत्रों का प्राथमिकता के आधार पर विकास करें और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करें. उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने का संदेश दिया.

22 जून को हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली हैं. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. वहीं नगर परिषद चेयरमैन की 18 सीटों में से 10 बीजेपी, 1 जेजेपी, 1 इनेलो और 6 पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है.

नगर पालिका चेयरमैन की 28 सीटों में से 13 पर निर्दलीय, 12 बीजेपी, 2 जेजेपी और 1 सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को विजय मिली. कुल मिलाकर नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. हरियाणा निकाय चुनाव बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़े थे. कांग्रेस ने ये चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ने का फैसला किया था. हलांकि कांग्रेस ने बहुत सी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया था. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी ये चुनाव सिंबल पर लड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.