दिल्ली

delhi

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

By

Published : Nov 29, 2020, 9:02 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of Delhi @ 9 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

  • पीएम मोदी कोविड टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से करेंगे बातचीत

पीएम मोदी कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे...

  • बिना शर्त बातचीत को तैयार किसान, वरना नहीं छोड़ेंगे सिंघु बॉर्डर

राजधानी के सिंघु बॉर्डर में किसान पिछले तीन दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. रविवार शाम किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें साफ कर दिया गया कि किसान सिंघु बॉर्डर से हटने को तैयार नहीं है. उन्होंने आंदोलन को जारी रखने के लिए संचालन कमेटी भी बनाई है...

  • Farmers Protest: यूपी बॉर्डर पर लाठीधारी किसानों से दिल्ली पुलिस का टकराव

किसान बिल को लेकर दिल्ली कूच करने आए यूपी के किसानों को दिल्ली-यूपी के बॉर्डरों पर ही रोक दिया गया था. जो पिछले 2 दिन से यूपी गेट पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन शाम के समय बुलंदशहर से आए किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई...

  • दिल्ली में कोरोना से 9 हजार से ज्यादा मौत, लगातार दूसरे दिन 5 हजार से कम केस

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 5 हजार से कम कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 8 फीसदी से कम है. वहीं 7 नवंबर के बाद किसी भी एक दिन में सबसे कम मौत हुई है, लेकिन मौत का आंकड़ा 9 हजार को पार कर गया है...

  • सरकार सत्ता के नशे में चूर, करोड़ों किसानों की नहीं सुन रही : कांग्रेस

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों खेती विरोधी काले कानूनों को सस्पेंड करने की फौरन घोषणा करें. साथ ही कांग्रेस ने 'मन की बात' में नए कृषि कानूनों का बचाव करने पर पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा है...

  • शाह की रैली पर AAP का निशाना, कहा- देश के लिए चिंता की बात है ऐसा गृह मंत्री

दिल्ली में जारी किसानों के प्रदर्शन के बीच हैदराबाद में चुनाव प्रचार करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा गृह मंत्री देश के लिए चिंता की बात है...

  • महिला संगठनों की नेता ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों से की मुलाकात

सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को लगातार विभिन्न संगठनों से समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में रविवार को महिला संगठनों ने आंदोलन के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित करते हुए किसानों से मुलाकात की...

  • किसानों आंदोलन: निरंकारी मैदान में AAP और कांग्रेस की रसोई

बुराड़ी के निरंकारी मैदान में एक तरफ किसानों का आंदोलन जारी है, वहीं दूसरी तरफ शुरू है, किसानों का हमदर्द दिखने की सियासी कोशिशें. यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दलों की तरफ से रसोई लगाई गई है...

  • नोएडा: सेक्टरवासियों को जल्द मिलेगा इंट्रीग्रेटेड वॉकिंग ट्रेक

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टरवासियों के लिए इंट्रीग्रेटेड वॉकिंग ट्रेक बनवाया जा रहा है. वन विभाग की जमीन पर साइकलिंग ट्रेक के साथ वॉकिंग ट्रेक बनेगा...

  • यूपी का पहला 'प्लेन रेस्तरां' नोएडा में खुलेगा, ये है खासियत

नोएडा के जीआईपी मॉल में ऐरोप्लेन के अंदर रेस्तरां की शुरुआत की जा रही है. 'Edutainment' कांसेप्ट पर इसकी शुरुआत की जाएगी. प्लेन रेस्तरां के आसपास सिक्योरिटी चेक प्वाइंटस, रनवे की थीम, पायलट्स, एयरहोस्टेस और कैप्टन मौजूद रहेंगे ताकि एरोप्लेन का लुत्फ लोग उठा सके...

ABOUT THE AUTHOR

...view details