ETV Bharat / city

Farmers Protest: यूपी बॉर्डर पर किसानों से दिल्ली पुलिस की झड़प

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 10:32 PM IST

किसान बिल को लेकर दिल्ली कूच करने आए यूपी के किसानों को दिल्ली-यूपी के बॉर्डरों पर ही रोक दिया गया था. जो पिछले 2 दिन से यूपी गेट पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन शाम के समय बुलंदशहर से आए किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई.

Farmers protest turn violent at UP Gate border
यूपी गेट बॉर्डर पर किसानों का हिंसक प्रदर्शन

नई दिल्ली: यूपी गेट पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों का प्रदर्शन अचानक से हिंसक हो गया. बुलंदशहर से बड़ी संख्या में आए किसानों ने हाथों में लाठी लेकर यूपी बॉर्डर पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच जमकर हाथापाई हुई.

यूपी बॉर्डर पर किसानों का हिंसक प्रदर्शन.

बुलंदशहर से पहुंचे किसानों ने किया हंगामा

यूपी बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के जरिए 2 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन रविवार की देर शाम अचानक बुलंदशहर से पहुंचे किसानों ने बॉर्डर पर हंगामा करना शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में जुटे किसान हाथों में लाठियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच हाथापाई भी हुई. दिल्ली कूच की मांग कर रहे किसानों ने दिल्ली पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग तक को तोड़ दिया.


प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने बताया कि वह अपने हक की लड़ाई के लिए दिल्ली कूच करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है. जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, तब तक हमारा प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा.

Last Updated : Nov 29, 2020, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.