ETV Bharat / city

यूपी का पहला 'प्लेन रेस्तरां' नोएडा में खुलेगा, ये है खासियत

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:48 PM IST

नोएडा के जीआईपी मॉल में ऐरोप्लेन के अंदर रेस्तरां की शुरुआत की जा रही है. 'Edutainment' कांसेप्ट पर इसकी शुरुआत की जाएगी. प्लेन रेस्तरां के आसपास सिक्योरिटी चेक प्वाइंटस, रनवे की थीम, पायलट्स, एयरहोस्टेस और कैप्टन मौजूद रहेंगे ताकि एरोप्लेन का लुत्फ लोग उठा सकें.

uttar-pradeshs-first-plain-restaurant-opens-in-gip-mall-noida
जीआईपी मॉल में 15 दिसंबर से 'प्लेन रेस्तरां' की शुरुआत की जाएगी

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद नोएडा के जीआईपी मॉल में ऐरोप्लेन के अंदर रेस्तरां की शुरुआत की जा रही है. यह नोएडा का नवीनतम आकर्षण है, जो कि एक विमान है, यह एक रेस्तरां भी है. जी हां... उत्तर प्रदेश में प्लेन के अंदर रेस्तरां कांसेप्ट अपने आप में नायाब है. 'Edutainment' कांसेप्ट पर इसकी शुरुआत की जाएगी. एजुकेशन और एंटरटेनमेंट दोनों का लुत्फ उठा सकेंगे. यहां प्लेन के कॉकपिट के बारे में रूचि रखने वालों के लिए भी इंतजामात किए गए हैं और प्लेन के बारे में जानकारी की व्यवस्था की जाएगी. उम्मीद है 15 दिसंबर से 'प्लेन रेस्तरां' की शुरुआत की जाएगी.

यूपी का पहला 'प्लेन रेस्तरां'.
प्लेन रेस्तरां में एजुकेशन और एंटरटेनमेंट की व्यवस्थामॉल के एसोसिएट डायरेक्टर (मार्केटिंग) शमीम ने जानकारी देते हुए बताया कि 'Edutainment' कांसेप्ट पर इसकी शुरुआत की जा रही है. जो बच्चे प्लेन में दिलचस्पी रखते हैं और उसके बारे में जानकारी चाहते हैं, उनके लिए खास व्यवस्था की गई है. दूसरे वो लोग जो हवाई सफर अफोर्ड नहीं कर सकते हैं, उनके लिए 'प्लेन रेस्तरां' की शुरुआत की जा रही है. एक बार में 50 लोगों की व्यवस्था की जाएगी.

रनवे थीम से सजाया जाएगा एरिया


प्लेन रेस्तरां के आसपास सिक्योरिटी चेक प्वाइंटस, रनवे की थीम, पायलट्स, एयरहोस्टेस और कैप्टन मौजूद रहेंगे, ताकि एरोप्लेन का लुत्फ लोग उठा सकें. एयरक्राफ्ट में डाईंग का लुत्फ एनसीआर के लोग को देने का इंतजाम किया जा रहा है. एसोसिएट डायरेक्टर मार्केटिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जरूरी नहीं है कि जो लोग अंदर जाएंगे वह खाना भी खाएं. खाने के लिए अलग से टिकट की व्यवस्था की जाएगी, ताकि एक आम आदमी भी प्लेन के अंदर का दीदार कर और उसका लुत्फ उठा सके.


15 दिसंबर तक होगा शुरू

उत्तर प्रदेश का पहला पर दिल्ली एनसीआर का दूसरा प्लेन रेस्तरां नोएडा में बनाया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि 15 दिसंबर तक इसकी शुरुआत की जाएगी और आम आदमी इसका लुफ्त उठा सकेगा. फिलहाल प्लेन रेस्तरां का काम तेजी से चल रहा ताकि एनसीआर के जल्द से जल्द इसका आनंद उठा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.