ETV Bharat / city

दिल्ली में कोरोना से 9 हजार से ज्यादा मौत, लगातार दूसरे दिन 5 हजार से कम केस

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 6:15 PM IST

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 5 हजार से कम कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 8 फीसदी से कम है. वहीं 7 नवंबर के बाद किसी भी एक दिन में सबसे कम मौत हुई है, लेकिन मौत का आंकड़ा 9 हजार को पार कर गया है.

4906 new corona cases found in Delhi
दिल्ली में 4906 नए कोरोना मामले सामने आए

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4906 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 5,66,648 पर पहुंचा दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से मौत के 68 मामले रिकॉर्ड हुए हैं, वहीं मृतकों की कुल संख्या 9066 हो गई है. दिल्ली में अभी कोरोना के 35,091 मरीज हैं. वहीं अब तक 5,22,491 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

4906 new corona cases found in Delhi
कोरोना से मौत


'24 घंटे में 68 की मौत'

दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण दर 7.64 फीसदी है. नवंबर महीने में लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ है कि संक्रमण दर 8 फीसदी से कम है. वहीं, अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार बात करें, तो संक्रमण दर 9.08 फीसदी है. मौत के मामलों की बात करें, तो 7 नवंबर के बाद पहली बार सबसे कम मौत हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान 68 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. लेकिन मौत का कुल आंकड़ा 9 हजार के पार हो गया है.



'1.6 फीसदी है मृत्यु दर'

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 9066 पर पहुंच गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.6 फीसदी है. हालांकि बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर 1.83 फीसदी पर पहुंच गई है. लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना मामलों और इसके कारण हो रही मौत से इतर, लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं.



'35,091 सक्रिय मरीज'

बीते 24 घंटे के दौरान ही 6325 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. यह संख्या, आज सामने आए कोरोना के नए मामलों से ज्यादा है. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 5,22,491 हो गया है. रिकवरी दर की बात करें, तो यह अभी 92.2 फीसदी है. यह दिल्ली में कोरोना से रिकवरी की सबसे बड़ी दर है. सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में कमी आई है. अब यह आंकड़ा 35,091 पर पहुंच गया है.


'एक दिन में बने 110 कंटेंमेंट जोन'

सक्रिय मरीजों की दर की बात करें, तक अब यह 6.19 फीसदी हो गई है. वहीं, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या अभी 21,33 है. कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या में लगातार बड़ी बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 110 नए इलाकों को कोरोना के कंटेंमेंट जोन्स में बदलना पड़ा है, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स की कुल संख्या अब 5441 हो गई है.



'24 घंटे में 64 हजार टेस्ट'

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली मे 64,186 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. बता दें कि बीते दिन रिकॉर्ड 69 हजार टेस्ट हुए थे. आज जितने सैम्पल टेस्ट हुए हैं, इनमें से 29,839 टेस्ट RTPCR माध्यम से हुए हैं. वहीं 34,347 टेस्ट रैपिड एंटीजन माध्यम से हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 62,37,395 हो गया है.

Last Updated : Nov 29, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.