ETV Bharat / state

शाह की रैली पर AAP का निशाना, कहा- देश के लिए चिंता की बात है ऐसा गृह मंत्री

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 7:31 PM IST

दिल्ली में जारी किसानों के प्रदर्शन के बीच हैदराबाद में चुनाव प्रचार करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा गृह मंत्री देश के लिए चिंता की बात है.

AAP targets Shah's rally
शाह की रैली पर AAP का निशाना

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली और दिल्ली की सीमा पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के बीच दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी लगातार भाजपा की केंद्र सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी के निशाने पर अब हैं देश के गृह मंत्री अमित शाह. इस मुद्दे पर पार्टी मुख्यालय में AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

शाह की रैली पर AAP का निशाना

क्या भाजपा ने बुराड़ी में किया है प्रदर्शन

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों के किसान दिल्ली आ रहे हैं. पंजाब के ही करीब 10 हजार किसान आंसू गैस, लाठी और वाटर कैनन का सामना करते हुए दिल्ली की सीमा तक पहुंच चुके हैं.

अब देश के गृह मंत्री शर्त रख रहे हैं कि किसान बुराड़ी के निरंकारी मैदान में आकर बैठें. सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि क्या निरंकारी मैदान में किसी भाजपा नेता की शादी हुई है या कभी उन्होंने कोई प्रदर्शन किया है.

केंद्र सरकार को जगाना चाहते हैं किसान

उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली आकर केंद्र की सरकार को जगाना चाहते हैं, वे दिल्ली के एक कोने में नहीं बैठना चाहते. सौरभ भारद्वाज ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान गृह मंत्री के चुनावी दौरे को लेकर भी सवाल उठाया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की कोई भी बात होती है, तो उसके जिम्मेदार गृह मंत्री हैं, लेकिन गृह मंत्री हैदराबाद में निगम चुनाव के लिए अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.

निगम चुनाव में वादे कर रहे गृह मंत्री

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैंने इससे पहले कभी नहीं देखा कि इतने गम्भीर हालात में देश का गृह मंत्री किसी निगम चुनाव के लिए गलियों, नालियों का वादा कर रहा हो. गृह मंत्री के रोड शो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने को लेकर भी सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया.

सौरभ ने कहा कि अमित शाह अपने रोड शो में खुद कह रहे हैं कि एक इंच पांव रखने की भी जगह नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि एक गृह मंत्री ऐसे हालात में यह बात कह रहा है.

उड़ रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर उठ रहे सवालों का भी सौरभ भारद्वाज ने जिक्र किया और कहा कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जाता है और वहां अमित शाह के रोड शो में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहीं हैं. सौरभ भारद्वाज ने यहां तक कहा कि ऐसा गृह मंत्री देश के लिए चिंता की बात है.

आतिशी ने भी साधा अमित शाह पर निशाना

सौरभ भारद्वाज के अलावा, आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने भी गृह मंत्री को कटघरे में खड़ा किया. आतिशी ने कहा कि यह घोर असंवेदनशीलता है कि देश की राजधानी में अन्नदाता किसान अपनी मांगों की लेकर धरने पर बैठे हैं और देश के गृह मंत्री हैदराबाद में चुनावी रैली में सड़क, नाले, सीवर के वादे कर रहे हैं. किसानों से बातचीत के शर्त को लेकर भी आतिशी ने गृह मंत्री पर निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.