ETV Bharat / state

प्रधान के भाई ने दी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष को धमकी, जांच वापस लो नहीं तो जान से मार दूंगा

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 3:29 PM IST

मार दूंगा
मार दूंगा

कानपुर में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल मिश्रा (BJP Mandal President Gopal Mishra) को मैसेज कर उन्हें व उनके बेटे को अपहरण करने की धमकी दी गई. जिसमें कहा गया है कि उन्हें और उनके दोनों बेटों को जान से मार दिया जाएगा.

कानपुरः जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र (Sadh police station area) में वर्तमान ग्राम प्रधान के भाई की दबंगई का एक मामला संज्ञान में आया है. आरोप है कि दबंग ने पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष को जांच वापस कराने के नाम पर पहले फोन पर धमकी दी. अलग अलग कई नंबरों से फोन नंबर पर अपनी दबंगई को दिखाते हुए धमकी भरा मैसेज भेज है. पीड़ित ने थाने में ग्राम प्रधान व उसके दबंग भाई के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

फोन नहीं रिसीव कर पर मैसेज कर दी धमकी.
फोन नहीं रिसीव कर पर मैसेज कर दी धमकी.
शहर के भाजपा से पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल मिश्रा (BJP Mandal President Gopal Mishra) साढ़ थाना के शाहपुर गांव के निवासी हैं. शुक्रवार की शाम साढ़ थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल फोन पर गुरुवार की शाम को लगभग 6 बजकर 55 मिनट पर मोबाइल पर फोन नंबर - 8400099499 से धमकी भरा फोन आया. फोन रिसीव करने के दौरान युवक ने कहा कि जांच वापस करा दो, नहीं तो तुम्हे और तुम्हारे दोनों बेटों को जान से मार दूंगा. जिसके बाद दो और अज्ञात नंबरों -829975 3808 व -9721955567 से फोन आया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इस दौरान उनके नंबर पर एक मैसेज आया. जिसमे उन्हें फोन उठाने को कहा गया. फोन न उठाने पर उन्हें व उनके बेटे को अपहरण करने की धमकी दी गई. धमकी भरे मैसेज के बाद उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से ग्राम प्रधान शाहपुर धनराज सिंह यादव (Village Head Shahpur Dhanraj Singh Yadav) और रेलवे कर्मी जितेंद्र उर्फ युवराज के खिलाफ मामले की शिकायत की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि एसडीएम से ग्राम प्रधान के विकास कार्यों में अनिमियता को लेकर शिकायत की थी, जिसकी जांच चल रही है. इसी मामले में ग्राम प्रधान का भाई युवराज उर्फ जितेंद्र जो कि मुगलसराय में रेलवे में कार्यरत है. ग्राम प्रधान की शह पर जितेंद्र ने पहले मोबाइल पर काल करके धमकी दी. वहीं, काल न उठाने पर उसने मोबाइल लर धमकी भरा मैसेज भेज दिया.
पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष को दबंग ने दी धमकी.
पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष को दबंग ने दी धमकी.
साढ़ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद (Sadh police station Satchidanand) ने बताया कि बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर ग्राम प्रधान व रेलवे कर्मी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.यह भी पढ़ें- 11 साल बाद चंगुल से छूटी दो बच्चों की मां, जबरन धर्म परिवर्तन कराकर युवक करता रहा रेप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.