ETV Bharat / state

UP CM योगी आदित्यनाथ की पन्ना व निवाड़ी जिले में जनसभाएं, मतदाताओं को सलाह- विकास चाहिए तो डबल इंजन की सरकार बनवाएं

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 3:19 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सारे दिग्गज मैदान में उतर चुके हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी एमपी में दहाड़ रहे हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश के पन्ना व निवाड़ी जिले में जनसभाओं को संबोधित करते हुए डबल इंजन की सरकार बनवाने की अपील की. इसके साथ ही योगी ने कहा कि अगर अच्छी सरकार सत्ता में आएगी तो पहचान का संकट खत्म हो जाएगा.Yogi rally in Panna and Niwari

UP CM Yogi Adityanath rally in Panna and Niwari
UP CM योगी आदित्यनाथ की पन्ना व निवाड़ी जिले में जनसभाएं

पन्ना/निवाड़ी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पन्ना और निवाड़ी जिले में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में उन्होंने कहा कि अगर आप लोग भाजपा को जिताते हैं तो एक नहीं बल्कि दो जगहों से मदद मिलेगी. आपकी समस्याओं का समाधान दो तरफ से होगा. आप लोगों को भोपाल के साथ ही लखनऊ से भी समाधान मिलेगा. क्योंकि पृथ्वीपुर विधानसभा सीट यूपी के ललितपुर व झांसी से घिरी हुई है और यह क्षेत्र उत्तरप्रदेश से जुड़ा हुआ है. Yogi rally in Panna and Niwari

  • #WATCH | Panna, MP: UP CM Yogi Adityanath addresses a public rally; says, "The people of Uttar Pradesh used to hide their identity, six years ago. They didn't reveal that they belonged to UP since UP was identified as a state with curfew, dominant Mafia...Today every resident of… pic.twitter.com/Md8HYUPKA6

    — ANI (@ANI) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र : यूपी के सीएम योगी ने कहा कि यदि आप लोगों को वाकई में विकास चाहिए तो डबल इंजन की सरकार बनवाएं. अभी तक उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकारें हैं. योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का ही असर है कि काशी विश्वनाथ में भव्य मंदिर बना. अयोध्या अब अयोध्या पूरी बन गई. उज्जैन में महाकाल लोक बन गया. साथ ही ओरछा में भी रामराजा लोक बनाया जा रहा है. कांग्रेस पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि ये पार्टी अब लोगों की नजर से उतर चुकी है. Yogi rally in Panna and Niwari

ये खबरें भी पढ़ें...

यूपी की तस्वीर बदली : यूपी के सीएम योगी ने पन्ना में कहा कि कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश के लोगों को अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि यूपी की पहचान माफिया प्रभावित राज्य के रूप में थी. यूपी में गुंडाराज था. लेकिन छह साल में यूपी की पूरी तस्वीर बदल गई है. सारे गुंडे-माफिया खत्म हो चुके हैं. अब यूपी का हर व्यक्ति गर्व से कहता है कि वह उत्तरप्रदेश का निवासी है. अब यूपी की पहचान भगवान श्री राम व मां गंगा से होती है. अगर अच्छी सरकार सत्ता में आएगी तो पहचान का संकट खत्म हो जाएगा. Yogi rally in Panna and Niwari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.