ETV Bharat / state

MP CM फेस को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया बड़ा संकेत, कांग्रेस को सनातन व राम मंदिर का विरोधी बताया

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 4:26 PM IST

मध्यप्रदेश में अगर बीजेपी की सरकार फिर से बनती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीएम का चेहरा चुनाव जीतने के बाद तय होगा. सीएम कौन होगा, ये काम केंद्रीय संगठन तय करेगा. Ravi Shankar Bhopal PC

Former Union Minister Ravi Shankar
MP CM फेस को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने दिया बड़ा संकेत

MP CM फेस को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने दिया बड़ा संकेत

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ग्वालियर, छिंदवाड़ा, जबलपुर दौरे के बाद यहां आया हूं. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने विकास यात्रा के कारण जनता का विश्वास हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हमने ईमानदारी से काम किया काम. छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत तय है. उन्होंने मध्यप्रदेश के राजनीति में कपड़ा फाड़ और जय वीरू की एंट्री पर भी बात की. रविशंकर ने कहा किसी को गाली खाने का पावर ऑफ अटॉर्नी मिला है तो कोई मोटी चमड़ी की बात कर रहा है. Ravi Shankar Bhopal PC

सीधी लड़ाई कांग्रेस व बीजेपी के बीच : रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता किस ओर जा रही है, ये समझना मुश्किल है. चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है. मध्य प्रदेश में चुनावी हिंदू घूम रहे हैं. कोई हनुमान चालीसा गा रहा तो कोई धर्म का ज्ञान दे रहा है. हम सभी की आस्था और उनके ईश्वर का सम्मान करते हैं. कभी राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ ने अयोध्या जाकर राम मंदिर को प्रणाम किया क्या. मध्य प्रदेश में हमास के माध्यम से चुनावी माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस ने तीन तलाक का विरोध किया था. सनातन की बात पर चुप्पी साथ लेते हैं कांग्रेसी. Ravi Shankar Bhopal PC

ये खबरें भी पढ़ें...

राहुल गांधी पर कसा तंज : रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हिंदुस्तान का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. मनमोहन सरकार ने राम को काल्पनिक कहा था. मध्यप्रदेश आस्था, अध्यात्म और संस्कार की जननी है. हम इसका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आजकल जातिगत जनगणना की बात हर जगह बोल रहे हैं. खग ही जाने खग की भाषा. राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते. राहुल जी जातिगत जनगणना की बात करने से पहले बताएं ये उनके परिवार में लागू होगा कि नही. देश का कोई भला कर सकता है तो वो सिर्फ बीजेपी है. Ravi Shankar Bhopal PC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.