ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश की 29 में इस सीट पर आएगा पहला रिजल्ट, बाकी 28 का ये होगा नंबर, देखें काउंटिंग की ABC - MP 29 Seats Counting on 4 June

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 3:45 PM IST

Updated : May 29, 2024, 6:52 PM IST

देश में लोकसभा चुनाव के एक चरण का मतदान अभी बाकी है. 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा. इसके बाद 4 जून को परिणाम की घड़ी होगी. जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं. मतगणना से पहले समझिए कैसे काउंटिंग होगी. एमपी में कहां सबसे पहले रिजल्ट आ सकता है और कहां लंबा इंतजार करना होगा.

MP 29 SEATS COUNTING ON 4 JUNE
समझिए काउंटिंग की पूरी ABCD (ETV Bharat)

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर वोटिंग के बाद सभी को 4 जून को होने वाली काउंटिंग और उसके रिजल्ट का इंतजार है. प्रदेश की सभी 29 सीटों पर विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से काउंटिंग होगी. इसके लिए सभी 52 जिलों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती होगी. प्रदेश की 29 सीटों में सबसे पहले भिंड लोकसभा सीट का रिजल्ट आ सकता है, जबकि सबसे देरी में खजुराहो लोकसभा सीट के नतीजे आएंगे. आइए आपको बताते हैं कि लोकसभा सीटों की काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया क्या होगी और रिजल्ट कब तक आएंगे.

MP 29 SEATS COUNTING ON 4 JUNE
ऐसे होगी वोटों की गिनती (ETV Bharat Graphics)

इस तरह होगी लोकसभा की काउंटिंग

मतगणना की शुरूआत 4 जून को सुबह 7 बजे से शुरू होगी. सुबह 7 बजे सबसे पहले ऑब्जर्वर और उम्मीदवार के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन निकालकर लाएंगे और अलग-अलग काउंटिंग टेबल पर रखेंगे. काउंटिंग हॉल के अंदर हर टेबल पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर होंगे. इसके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद होंगे. काउंटिंग हॉल में लगाई गई बैरीकेटिंग के बाहर उम्मीदवारों के एजेंट होंगे.

ईवीएम की सील खोले जाने के पहले एजेंटों को उसका नंबर बताया जाएगा. इससे पता चलेगा कि कौन-सी मशीन किस बूथ की है. इसके बाद ईवीएम को ऑन किया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि कुल मत कितने थे और किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले. इसे एजेंटों को नोट कराया जाएगा.

1
1 (1)

काउंटिंग की यह प्रक्रिया हॉल में लगाई गई सभी टेबल पर एक साथ होगी. सभी टेबल पर यह प्रक्रिया पूरी होने पर इसे एक राउंड माना जाएगा. हर एक राउंड पूरा होने पर इसका टेबुलेशन किया जाएगा. इसका प्रोफॉर्मा तैयार कर उस पर एजेंटों के साइन होंगे और रिपोर्ट को रिटर्निंग अधिकारी के पास भेजा जाएगा. जब तक रिपोर्ट कंपलीट नहीं होगी, दूसरा राउंड शुरू नहीं होगा. इस तरह हर राउंड पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

MP 29 SEATS COUNTING ON 4 JUNE
चुनाव आयोग ने काउंटिंग को लेकर ली बैठक (ETV Bharat)

पहले राउंड की शुरूआत के पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. यह गिनती ईवीएम की काउंटिंग के साथ चलती रहेगी, लेकिन ईवीएम के आखिरी राउंड की गिनती तभी शुरू होगी, जब पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म हो जाए और उसका प्रोफॉर्मा बनकर उस पर रिटर्निंग अधिकारी के साइन हो जाएं.

हर लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग राउंड

  1. हर लोकसभा सीट पर टेबल की संख्या अलग-अलग हो सकती है. किसी विधानसभा क्षेत्र में 20 टेबल काउंटिंग की लगाई जा रही है, तो कहीं 28 टेबल. जहां टेबल की संख्या कम होगी, वहां राउंड की संख्या ज्यादा होगी.
  2. जैसे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में आने वाली पवई विधानसभा में सबसे कम 14 टेबल लगाई जाएगी. यहां सबसे ज्यादा 24 राउंड में वोटों की गिनती होगी.
  3. भिंड लोकसभा के सेवड़ा विधानसभा में 20-20 टेबल लगाई जाएगी, यहां 11 राउंड में गिनती पूरी होगी और रिजल्ट आ जाएगा.
  4. सबसे ज्यादा 28 टेबल विदिशा लोकसभा के बुधनी विधानसभा, मंडला लोकसभा के लखनादौन, केवलारी बालाघाट के सिवनी विधानसभा में लगाई जाएंगी.
  5. मतदान केन्द्र प्रदेश के सभी 52 जिलों में बनाए गए हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा.

यहां पढ़ें...

फलोदी सट्टा बाजार भविष्यवाणी में मध्य प्रदेश की 5 सीटों पर उलटफेर, 24 सीटों पर कांग्रेस बीजेपी में ठनी, देखें डिटेल

मध्य प्रदेश के 3 नेताओं की दिल्ली जाने की तैयारी, सिलवाई शेरवानी बस टिकट कटाना बाकी!

मध्य प्रदेश की इन सीटों पर बड़े उलटेफर के संकेत, क्या BJP का सूपड़ा साफ कर देगी कांग्रेस

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा हाई अलर्ट मोड पर रहें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने काउंटिंग को लेकर प्रदेश के सभी रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी हाई लेवल ऑफ अलर्टनेस बनाए रखें और काउंटिंग स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें. स्ट्रांग रूम से काउंटिंग स्थल तक ईवीएम, वीवीपैट मशीन की निगरानी के लिए राजपत्रित अधिकारी की तैनाती करें. उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों को काउंटिंग की ट्रेनिंग 31 मई तक पूरी कर लें. ट्रेनिंग में कोई कसर न छोड़ें, ताकि काउंटिंग के दौरान वे सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कर सकें.

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर वोटिंग के बाद सभी को 4 जून को होने वाली काउंटिंग और उसके रिजल्ट का इंतजार है. प्रदेश की सभी 29 सीटों पर विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से काउंटिंग होगी. इसके लिए सभी 52 जिलों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती होगी. प्रदेश की 29 सीटों में सबसे पहले भिंड लोकसभा सीट का रिजल्ट आ सकता है, जबकि सबसे देरी में खजुराहो लोकसभा सीट के नतीजे आएंगे. आइए आपको बताते हैं कि लोकसभा सीटों की काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया क्या होगी और रिजल्ट कब तक आएंगे.

MP 29 SEATS COUNTING ON 4 JUNE
ऐसे होगी वोटों की गिनती (ETV Bharat Graphics)

इस तरह होगी लोकसभा की काउंटिंग

मतगणना की शुरूआत 4 जून को सुबह 7 बजे से शुरू होगी. सुबह 7 बजे सबसे पहले ऑब्जर्वर और उम्मीदवार के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन निकालकर लाएंगे और अलग-अलग काउंटिंग टेबल पर रखेंगे. काउंटिंग हॉल के अंदर हर टेबल पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर होंगे. इसके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद होंगे. काउंटिंग हॉल में लगाई गई बैरीकेटिंग के बाहर उम्मीदवारों के एजेंट होंगे.

ईवीएम की सील खोले जाने के पहले एजेंटों को उसका नंबर बताया जाएगा. इससे पता चलेगा कि कौन-सी मशीन किस बूथ की है. इसके बाद ईवीएम को ऑन किया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि कुल मत कितने थे और किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले. इसे एजेंटों को नोट कराया जाएगा.

1
1 (1)

काउंटिंग की यह प्रक्रिया हॉल में लगाई गई सभी टेबल पर एक साथ होगी. सभी टेबल पर यह प्रक्रिया पूरी होने पर इसे एक राउंड माना जाएगा. हर एक राउंड पूरा होने पर इसका टेबुलेशन किया जाएगा. इसका प्रोफॉर्मा तैयार कर उस पर एजेंटों के साइन होंगे और रिपोर्ट को रिटर्निंग अधिकारी के पास भेजा जाएगा. जब तक रिपोर्ट कंपलीट नहीं होगी, दूसरा राउंड शुरू नहीं होगा. इस तरह हर राउंड पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

MP 29 SEATS COUNTING ON 4 JUNE
चुनाव आयोग ने काउंटिंग को लेकर ली बैठक (ETV Bharat)

पहले राउंड की शुरूआत के पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. यह गिनती ईवीएम की काउंटिंग के साथ चलती रहेगी, लेकिन ईवीएम के आखिरी राउंड की गिनती तभी शुरू होगी, जब पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म हो जाए और उसका प्रोफॉर्मा बनकर उस पर रिटर्निंग अधिकारी के साइन हो जाएं.

हर लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग राउंड

  1. हर लोकसभा सीट पर टेबल की संख्या अलग-अलग हो सकती है. किसी विधानसभा क्षेत्र में 20 टेबल काउंटिंग की लगाई जा रही है, तो कहीं 28 टेबल. जहां टेबल की संख्या कम होगी, वहां राउंड की संख्या ज्यादा होगी.
  2. जैसे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में आने वाली पवई विधानसभा में सबसे कम 14 टेबल लगाई जाएगी. यहां सबसे ज्यादा 24 राउंड में वोटों की गिनती होगी.
  3. भिंड लोकसभा के सेवड़ा विधानसभा में 20-20 टेबल लगाई जाएगी, यहां 11 राउंड में गिनती पूरी होगी और रिजल्ट आ जाएगा.
  4. सबसे ज्यादा 28 टेबल विदिशा लोकसभा के बुधनी विधानसभा, मंडला लोकसभा के लखनादौन, केवलारी बालाघाट के सिवनी विधानसभा में लगाई जाएंगी.
  5. मतदान केन्द्र प्रदेश के सभी 52 जिलों में बनाए गए हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा.

यहां पढ़ें...

फलोदी सट्टा बाजार भविष्यवाणी में मध्य प्रदेश की 5 सीटों पर उलटफेर, 24 सीटों पर कांग्रेस बीजेपी में ठनी, देखें डिटेल

मध्य प्रदेश के 3 नेताओं की दिल्ली जाने की तैयारी, सिलवाई शेरवानी बस टिकट कटाना बाकी!

मध्य प्रदेश की इन सीटों पर बड़े उलटेफर के संकेत, क्या BJP का सूपड़ा साफ कर देगी कांग्रेस

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा हाई अलर्ट मोड पर रहें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने काउंटिंग को लेकर प्रदेश के सभी रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी हाई लेवल ऑफ अलर्टनेस बनाए रखें और काउंटिंग स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें. स्ट्रांग रूम से काउंटिंग स्थल तक ईवीएम, वीवीपैट मशीन की निगरानी के लिए राजपत्रित अधिकारी की तैनाती करें. उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों को काउंटिंग की ट्रेनिंग 31 मई तक पूरी कर लें. ट्रेनिंग में कोई कसर न छोड़ें, ताकि काउंटिंग के दौरान वे सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कर सकें.

Last Updated : May 29, 2024, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.