ETV Bharat / state

Khalwa Sinchai Pariyojana मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया खालवा माईक्रो उद्धवहन परियोजना का भूमिपूजन

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:21 PM IST

खंडवा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 731 करोड़ रुपए की खालवा माईक्रो उद्धवहन परियोजना का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर सीएम ने तेंदूपत्ता श्रमिकों को 42 करोड़ रुपये का बोनस भी वितरण किया. इस मौके पर मौजूद वनमंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह ने अपने संबोधन में कहा कि ऊपर भगवान है तो नीचे शिवराज सिंह चौहान है. कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, महापौर अमृता अमर यादव भी मौजूद रहीं. (cm shivraj visit khandwa) (khalwa sinchai pariyojana) (khalwa micro uddhaan project in khandwa)

khalwa sinchai pariyojana bhoomi pujan
खंडवा में सीएम शिवराज ने किया खालवा सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन

खंडवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को खालवा माईक्रो उद्धवहन परियोजना का भूमिपूजन किया. 731 करोड़ रुपए की इस परियोजना से 35 हजार हेक्टयर जमीन सिंचित होगी. इससे करीब 59 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने मंच से प्रदेश के नौ जिलों के तेंदूपत्ता श्रमिकों को 42 करोड़ रुपये के बोनस का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया. इस अवसर पर मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह मौजूद रहे. वनमंत्री ने कहा कि आदिवासियों के लिए मुख्यमंत्री ने जितनी योजनाएं दी है. हम उसकी गिनती नही कर सकते हैं ऊपर भगवान है तो नीचे इस धरा पर शिवराज सिंह चौहान हैं. (cm shivraj visit khandwa)

खंडवा में सीएम शिवराज ने किया खालवा सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन

सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन: गुरुवार को दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीपैड पहुंचे. यहां आदिवासी गीत व नृत्य के साथ आदिवासियों ने उनकी अगवानी की. हेलीपैड से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे सीएम ने उद्वहन सिंचाई परियोजना के निर्माण का भूमिपूजन फीता काटकर किया. सिंचाई योजना को लेकर सीएम ने कहा कि खालवा सिंचाई योजना में 17 गांव जोड़ दिए जाएंगे, खालवा में अगले सत्र में कॉलेज भी खोला जाएगा. कार्यक्रम में वनमंत्री विजय शाह, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, महापौर अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे, विधायक देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे सहित अन्य भाजपाजन मौजूद रहे. (khalwa micro uddhaan project in khandwa)

MP के सफेद बाघ क्षेत्र में सड़क बाइपास एवं सुरंग परियोजना का नवंबर में उद्घाटन किया जाएगा

कांगेस ने बिछाया अंग्रेजी जाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने साजिश रचकर अंग्रेजी का जाल बिछाया. हमने हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू की. तेंदूपत्ता तोड़ने वालों से सीएम ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई मामा कराएगा, तेंदूपत्ता का बोनस दिया जाएगा. वन समितियों को 20 फीसदी पैसा दिया जाएगा. मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 नवम्बर से मध्यप्रदेश में सामाजिक समरसता के साथ सामाजिक न्याय दिया जाएगा. साथ ही कड़ा रुख अपनाते हुए सीएम ने कहा कि बेटियों की तरफ गलत नजर देखने वालों को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिए जाएंगे, ऐसे दरिंदों को छोड़ा नहीं जाएगा. सरकार के साथ जनता भी जुड़ जाए, पानी बचाया जाए, बिजली बचाएं, पेड़ लगाएं, गांव को नशा मुक्त बनाने अभियान चलाए.(khalwa sinchai pariyojana) (bhoomi pujan of khalwa micro uddhaan project)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.