ETV Bharat / bharat

Bihar News: पटना में ट्रैफिक जाम में फंसी एंबुलेंस.. BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने गाड़ी से उतरकर कराया रास्ता क्लियर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 7:52 PM IST

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 'ट्रैफिक पुलिस' की भूमिका में नजर आए. जाम में फंसी एंबुलेंस को निकालने के लिए उन्होंने खुद मोर्चा संभाल लिया और रास्ता क्लियर कराया.

रविशंकर प्रसाद ने एंबुलेंस को जाम से निकाला

पटना: बुधवार को राजधानी पटना में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का मानवीय चेहरा देखने को मिला. दरअसल वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे, तभी रास्ते में सड़क पर जाम लगा हुआ था. इसी बीच पटना साहिब सांसद ने देखा कि जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी हुई है. लगातार सायरन बजने के बाद भी रास्ता नहीं मिल रहा था. जिसके बाद वह अपनी गाड़ी से उतर गए और ट्रैफिक क्लियर कराने लगे.

ये भी पढ़ें: Bihar News: डेढ़ घंटे जाम में फंसी रही एंबुलेंस, मरीज की हो गई मौत, परिजन सीएम के आगमन को बता रहे कारण

रविशंकर प्रसाद ने एंबुलेंस को जाम से निकाला: लंबा जाम होने के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई थी, जिस वजह से एंबुलेंस आग नहीं बढ़ पा रही थी. रविशंकर प्रसाद ने लगभग 20 मिनट तक सड़कों पर उतरकर यातायात को सुगम कराने की कोशिश की. आखिरकार उनके प्रयास से जाम हटा और एंबुलेंस को रास्ता मिला. जिसके बाद एंबुलेंस को वहां से निकलवाकर अस्पताल की तरफ रवाना किया गया.

क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे रविशंकर प्रसाद: बताया जा रहा है कि पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद पटना से बख्तियारपुर अपने क्षेत्र में जाने के क्रम में एक एंबुलेंस को जाम में सायरन बजाते हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने मानवीय चेहरा का परिचय देते हुए अपने सुरक्षा कर्मी के साथ अपनी गाड़ी से निकलकर सड़क पर उतरकर जाम क्लियर करवाया और एंबुलेंस को जाम से निकलवाया.

लोगों ने की सांसद की तारीफ: वहीं, रास्ते में इस तरह ट्रैफिक को क्लियर कराते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को देखकर थोड़ी देर के लिए लोग चौंक गए. हालांकि उनकी कोशिशों की सभी ने सराहना की. आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोगों ने रविशंकर प्रसाद का यह रूप देखकर उनका अभिवादन किया और तारीफ भी की.

कौन हैं रविशंकर प्रसाद?: आपको बताएं कि हैं रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से बीजेपी के सांसद हैं. उन्होंने 2019 में बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस उम्मीदवार और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था. वह अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की सरकार में कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं. लोकसभा सांसद बनने से पहले वह राज्यसभा के भी सदस्य रह चुके हैं. बतौर अधिवक्ता वह पटना उच्च न्यायालय और भारत के सर्वोच्च न्यायालय में प्रैक्टिस कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.