ETV Bharat / entertainment

WATCH : क्रिकेट बॉल हैंडबैग और स्टेडियम प्रिटेंड साड़ी, क्लीन बोल्ड कर देगा 'मिसेज माही' जाह्नवी कपूर का लुक - Mrs Mahi Janhvi Kapoor

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 2:45 PM IST

WATCH : जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की प्रमोशन बड़े ही स्पोर्टी लुक में कर रही हैं. यहां देखें जाह्नवी कपूर का क्लीन बोल्ड कर देने वाला लुक

Janhvi Kapoor
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor - Instagram)

मुंबई : जाह्नवी कपूर बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के साथ अपनी अगली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही से खूब चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. फिल्म की रिलीज में ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे में अब जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव फिल्म की प्रमोशन में जुट गए हैं. वहीं, मिस्टर एंड मिसेज माही की जोड़ी ने फिल्म की रिलीज से पहले मंदिर के दर्शन भी किए.

स्टेडियम वाली साड़ी

अब जाह्नवी कपूर बिल्कुल क्रिकेट स्टाइल लुक में फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. जाह्नवी कपूर को आज क्रिकेट स्टेडियम वाली ग्रे रंग की साड़ी में देखा गया है. इस साड़ी में एक्ट्रेस का लुक साउथ इंडियन लुक से टच हो रहा है. जाह्नवी ने इस लुक में हैवी लॉन्ग ईयरिंग्स, बालों में गजरा, माथे पर बिंदी और कलाईयों में गोल्डन रंग की चूड़ियां पहनी हुई है.

क्रिकेट बॉल वाला हैंडबैग

इतना ही नहीं अब जाह्नवी कपूर रेड एंड व्हाइट साड़ी में बोल्ड लुक में मुंबई की सड़कों पर उतरी हैं और हाथ में लाल क्रिकेट बॉल वाला हैंडबैग कैरी किया हुआ है. जाह्नवी कपूर के यह दोनों लुक क्लीन बोल्ड करने वाले हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं और फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. फिल्म आगामी 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म कहानी पूर्व इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का लाइफ पर बेस्ड बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :

WATCH: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने डाला वोट, तब्बू, सान्या समेत इन सेलेब्स ने इंक फिंगर के साथ पैप्स को दिया पोज - Lok Sabha Election 2024


'मिस्टर एंड मिसेज माही' का रोमांटिक ट्रैक 'अगर हो तुम' रिलीज, जयपुर में इश्क फरमाते दिखे राजकुमार-जाह्नवी - Mr And Mrs Mahi


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.