ETV Bharat / bharat

Bihar News: डेढ़ घंटे जाम में फंसी रही एंबुलेंस, मरीज की हो गई मौत, परिजन सीएम के आगमन को बता रहे कारण

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:54 PM IST

बिहार के नालंदा में एंबुलेंस में मरीज की मौत हो गई. एंबुलेंस जाम में घंटों फंसी रही, जिससे उसकी जान चली गई. लोग बता रहे हैं कि सीएम के आगमन को लेकर बाजार में पूरे दिन जाम की समस्या रही. पढ़ें पूरी खबर...

Nalanda Etv Bharat
Nalanda Etv Bharat

नालंदाः बिहार के नालंदा में जाम के कारण मरीज की मौत (Patient died in ambulance in Nalanda) हो गई. घंटो जाम में एंबुलेंस फंसी रही, जिससे एक मरीज की जान चली गई. परिजन मरीज की मौत का कारण नालंदा में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को बता रहे हैं, क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त थी कि बाजार में घंटो जाम लगा रहा. मृतक की पहचान सीलाव प्रखंड के कराह गांव निवासी मो. शेख के रूप हुई है, जिसे जलालपुर स्थित मोती मेमोरियल अस्पताल से पावापुरी रेफर किया गया था, लेकिन जाम में फंसने से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः Watch Video : बिहारशरीफ में कुत्ते और लंगूरों के बीच लड़ाई.. देखते रह गए लोग

एंबुलेंस में मरीज की मौतः बता दें कि बिहारशरीफ जाम से निपटने के लिए नया नियम लागू किया गया, लेकिन इससे राहत के बदले लोगों की जान जा रही है. शनिवार को शहर के भरावपर, रांची रोड, अंबेर चौराहा, नई सराय, खंडकपर लगे भीषण जाम लगा रहा. इस जाम में एंबुलेंस मरीज को लेकर पावापुरी जा रहा था, लेकिन रांची रोड और भरावपर में लगे भीषण जाम ने वो डेढ़ घंटे तक फंसा रहा, जिससे मरीज की मौत एंबुलेंस में ही हो गई.

सीएम को लेकर बढ़ी थी सुरक्षाः बिहारशरीफ शहर में ट्रैफिक में सुधार के लिए यातायात थाना खुला, डीएसपी तैनात किए गए. शहर में कुल 80 यातायात पुलिस कर्मी तैनात हैं. इधर, शनिवार को सीएम के आगमन को लेकर पुलिस बलों की भी तैनाती की गई. ताकि सीएम के आने से बाजार में जाम की समस्या नहीं हो.

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गईः रांची रोड से भरावपर तक रोजाना 6 से 7 यातायात पुलिस कर्मी की तैनाती होती है, लेकिन शनिवार को 10 से 12 कर कर दी गई. फिर भी जाम लगने से मरीज की मौत हो गई. हालांकि इस मामले में यायातात डीएसपी ने अपनी सफाई दे दी है. उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि परिजन इस तरह का बयान देते रहते हैं.

"जाम से एंबुलेंस में किसी मरीज की मौत हुई है, ऐसी सूचना नहीं मिली है. डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस जाम में फसी रही, ये बाते बेबुनियाद है. मरीज के परिजन तो कुछ भी आरोप लगाते रहते हैं. शहर में जाम लगता है, लेकिन 10 से 15 मिनट में जाम खत्म हो जाता है. ज्यादा देर तक लोग जाम में फंसे नहीं रहते हैं." -यातायात डीएसपी

जाम से कराहता रहा शहरः बता दें कि पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के पिता की स्व. रामप्रसाद के श्रादक्रम में बिहारशरीफ आए थे. जिसको लेकर जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई थी. जिससे पूरा शहर जाम से कराह रहा था और एंबुलेंस को जाने तक की जगह नहीं मिल पायी, जिससे मरीज की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.