ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:10 PM IST

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चीन की साजिश : हिंसा से पहले सीमा पर भेजे थे मार्शल आर्ट के लड़ाके

चीन के सैन्य समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जून को भारत- चीन सेनाओं के बीच हुई झड़प से कुछ दिन पहले चीन ने एलएसी पर भारत की सीमा के पास मार्शल आर्ट फाइटर और पर्वतारोहण में माहिर लड़ाकों को तैनात किया था.

2. गृहमंत्री शाह ने बाढ़ प्रभावित बिहार और असम के मुख्यमंत्रियों से की बात

असम और बिहार में तेज बारिश होने की वजह से बाढ़ आ गई है. इसके आलवा दोनों राज्यों में नदियों के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसे लेकर केंद्र सरकार पहले से ही सतर्क है. आज गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और स्थिति की जानकारी ली.

3. तूतीकोरिन पिता-पुत्र मौत मामला, तमिलनाडु सरकार सीबीआई से कराएगी जांच

तमिलनाडु की सरकार ने तूतीकोरिन जिले में पिता-पुत्र की मौत के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का निर्णय किया है. दोनों की मौत कथित तौर पर पुलिस उत्पीड़न के कारण हुई थी. यह बात रविवार को मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कही.

4. महान मित्र और मार्गदर्शक थे नरसिम्हा राव : मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के जन्मशती वर्ष पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और राव की नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह ने उनसे मिलने और उनके साथ काम करने के किस्से को लेकर स्मृति पत्र लिखा है.

5. दिल्ली में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं : गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों पर अपनी बात रखी. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में हर एक व्यक्ति का इलाज होगा.

6. भारत में 20 हजार लोगों को अस्थायी नौकरी देगा अमेजन इंडिया, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने छुट्टियों के मौसम में ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद में 20,000 नयी भर्तियां करने की घोषणा की है.

7. भारत-नेपाल विवाद से सीमावर्ती किसानों पर गहराया संकट

भारत और नेपाल के बीच उपजे सीमा विवाद का असर सीमा पर बसे दोनों देशों के किसानों पर साफ देखा जा रहा है. दोनों देशों के लोग दशकों तक रोटी और बेटी का संबंध साझा करते रहे हैं. इसके साथ ही आजीविका कमाने के लिए सीमा के दूसरी ओर काम करने भी जाते रहे हैं.

8. कोच्चि ब्लैकमेल मामला : अदाकारा शमना को धमकाने वाला संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार

केरल के कोच्चि में पुलिस ने दक्षिण भारतीय अदाकारा शमना कासिम को कथित तौर पर धमकी देने वाले संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

9. शाह की ललकार- 'संसद में आएं राहुल, 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा, 'पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए, करेंगे.'

10. कोरोना : देशभर में एक दिन में पहली बार आए 19 हजार से अधिक मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 606 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,679 हो गई है. राज्य में अब तक 14,808 मरीज ठीक हो चुके हैं. ​ राज्य में अबतक कुल कोरोना वायरस से कुल 660 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.