ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन 5,000 से ज्यादा पॉजिटिव केस, दिल्ली में 83,077 संक्रमित

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 9:57 PM IST

coronavirus
कोरोना वायरस

21:53 June 28

मध्य प्रदेश में कोरोना से अब तक 557 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में आज 221 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस दौरान 7 मौतें हुई हैं. मध्य प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 13,186 है और राज्य में 2,545 सक्रिय मामले हैं. मौत का आंकड़ा 557 है.

21:51 June 28

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 402 नए मामले दर्ज

हरियाणा में कोरोना के 402 नए मामले सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या 13,829 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 223 हो गई. 

21:50 June 28

राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 17,271

राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक 327 नए मामले सामने आए हैं और 8 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 17,271 हो गई है, वहीं राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 399 है. 

20:56 June 28

गोवा में 70 नए मामले दर्ज

गोवा में 70 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,198 हो गई है. इनमें 717 सक्रिय मामले हैं. राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है.


 

20:54 June 28

कर्नाटक में 1,267 नए मामले दर्ज

कर्नाटक में 1,267 नए मामले सामने आए हैं. इनमें बेंगलुरु शहर में ही दर्ज 783 मामले शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,190 है. आज कोरोना से 16 की मौत हुई है, मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 207 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

20:45 June 28

CORONA
महाराष्ट्र में कोरोना

महाराष्ट्र में 5,493 नए मामले, कुल 70 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले आए हैं. राज्य में दिनभर में 5,493 नए मामले दर्ज किए गए और 156 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 70,607 है.

20:39 June 28

जम्मू-कश्मीर में 127 नए मामले दर्ज

जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 127 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें जम्मू मंडल से 25 और कश्मीर मंडल से 102 मामले शामिल हैं. प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 7,093 है, जिसमें 2,693 सक्रिय केस हैं और 4,316 ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कुल 94 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:37 June 28

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 404 लोग स्वस्थ

पश्चिम बंगाल में आज 572 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 10 की मौतें हुईं और 404 ठीक हुए हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,283 हो गई है.

19:33 June 28

गुजरात में संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार

गुजरात में आज 624 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस दौरान 19 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,397 हो गई है, जिनमें से 22,808 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक 1809 मौतें हुई हैं. 

19:30 June 28

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से कुल 38 की मौत

उत्तराखंड में 32 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,823 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 749 है. राज्य में अब तक 2018 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 38 लोगों की मौत हुई है. 


 

19:29 June 28

मणिपुर में 24 घंटे में 93 मामले दर्ज

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 93 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,185 हो गई. राज्य में 730 सक्रिय मामले हैं और 455 लोग ठीक हो चुके हैं.

19:24 June 28

कोरोना संक्रमित सीआरपीएफ जवान की इलाज के दौरान मौत

कोरोना से संक्रमित सीआरपीएफ के जवान की प्लाजमा थेरेपी से इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं में विभिन्न यूनिटों से चार नए मामले सामने आए हैं. सीआरपीएफ में अब तक 1,057 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 540 मामले सक्रिय हैं और 508 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक नौ लोगों की मौत हुई है. 

19:20 June 28

पंजाब में 161 नए मामले दर्ज, पांच की मौत

पंजाब में आज 161 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,216 हो गई है. राज्य में अब तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:16 June 28

दिल्ली में 2,889 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 83 हजार के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 2,889 नए मामले सामने आए और 65 मौतें हुई हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,077 हो गई है. इनमें 27,847 मामले एक्टिव हैं और 52,607 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 2,623 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:13 June 28

आईटीबीपी के छह और जवान कोरोना संक्रमित

आईटीबीपी के छह और जवानों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आईटीबीपी में कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 90 है. वहीं इस महमारी से 223 लोग ठीक हो चुके हैं. 

19:12 June 28

धारावी में 13 नए मामले आए सामने

धारावी में आज 13 नए मामले दर्ज किए गए हैं. क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 2,245 हो गई है, वहीं क्षेत्र में अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है .

19:00 June 28

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 13 हजार के पार

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 813 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13,098 हो गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 169 पहुंच गया है. इनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 12 मौतें भी शामिल हैं.  

आंध्र प्रदेश के कोविड नोडल अधिकारी के अनुसार राज्य में कुल 7,021 एक्टिव केस हैं जबकि 5,908 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

18:16 June 28

हिमाचल प्रदेश में दो नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 902

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के दो नए मामले पाए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 902 हो गई है. राज्य में अब तक 515 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं सात लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:11 June 28

तमिलनाडु में 3,940 नए मामले दर्ज, 54 मौतें

तमिलनाडु में आज 3,940 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 54 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82,275 हो गई है. वहीं अब तक 45,537 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 35,656 हो गई है. अब तक कुल 1,079 मौतें हुई हैं.

18:10 June 28

बिहार के मंत्री और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. कटिहार के जिलाधिकारी के कंवल तनुज ने इसकी पुष्टि करते हुए रविवार को बताया कि दोनों पति-पत्नी को एक निजी होटल में बनाए गए पृथक वार्ड में रखा गया है.

17:37 June 28

हैदराबाद में फिर लागू हो सकता है लॉकडाउन

तेलंगाना में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव दिया कि हैदराबाद में लॉकडाउन का फिर से लागू होना अच्छा है, लेकिन तालाबंदी को फिर से लागू करना एक बहुत बड़ा फैसला होगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया, 'सरकारी मशीनरी और लोगों को इसके लिए तैयार किया जाना चाहिए. दो-तीन दिनों में हमें यथास्थिति का आकलन करना होगा. अगर जरूरत पड़ी तो तीन-चार दिनों में लॉकडाउन, विकल्प और अन्य संबंधित मुद्दों के प्रस्तावों पर चर्चा के लिए कैबिनेट बुलाई जाएगी और निर्णय लिया जाएगा.' 

17:35 June 28

निजी अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकते

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि निजी चिकित्सा संस्थान कोरोना मरीजों या संबंधित लक्षण वाले लोगों का उपचार करने से इनकार नहीं कर सकते.

17:06 June 28

बिहार में 138 नए मामले आए सामने

बिहार में आज कोरोना वायरस के 138 नए मामले सामने पाए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,117 पहुंच गई है. 

17:04 June 28

उत्तर प्रदेश में 606 नए मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,679 हो गई है. राज्य में अब तक 14,808 मरीज ठीक हो चुके हैं. ​राज्य में अब तक कुल कोरोना वायरस से कुल 660 लोगों की मौत हो चुकी है.

17:02 June 28

महाराष्ट्र पुलिस में 150 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 48 घंटों में कोरोना वायरस के 150 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,666 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है.

14:18 June 28

उद्धव ठाकरे बोले- साथ मिलकर कोरोना से निबटना है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, '30 जून को हम नेशनल डॉक्टर्स डे मना रहे हैं. वे हमारे लिए लड़ रहे हैं, मैं उनके प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं.' ठाकरे ने कहा, 'कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. हम सबको साथ मिलकर इस बीमारी से निबटना है. इसे लेकर हमें घबराना नहीं है और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलना है.'  

13:19 June 28

एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना वॉरियर की मौत

दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. असीम गुप्ता की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज इसी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें नौ जून को मैक्स साकेत अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट में दे रहे थे अपनी सेवाएं
आपको बता दें कि डॉ. असीम गुप्ता एलएनजेपी अस्पताल के एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे. जहां वह ड्यूटी के दौरान ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डॉ. असीम गुप्ता पिछले कई महीने से लगातार कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे थे और ड्यूटी के दौरान ही उनमें संक्रमण हुआ था.

कई डॉक्टर हो चुके हैं संक्रमित
कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे कोविड अस्पताल के कई डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से कई डॉक्टर पूरी तरह ठीक होकर दोबारा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो वहीं कई डॉक्टरों का अब भी इलाज चल रहा है.   

08:13 June 28

LIVE कोरोना

corona in india
भारत में कोरोना केस

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 410 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 16,095 तक पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 5,28,859 तक पहुंच गया है. इनमें से 2,03,051 कोरोना केस एक्टिव हैं जबकि 3,09,713 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में तनिक और सुधार हुआ है. नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से यह 58.56 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.04 फीसदी है.

संक्रमण के सबसे ज्यादा केस वाले शीर्ष पांच राज्य
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं.

इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,59,133 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद दिल्ली (80,188), तमिलनाडु (78,336), गुजरात (30,5709) और उत्तर प्रदेश (21,549) हैं.

संक्रमण से सर्वाधिक मौतों वाले शीर्ष पांच राज्य
कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 7,273 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2,558), गुजरात (1,789), तमिलनाडु (1,025) और उत्तर प्रदेश (649) हैं.

Last Updated : Jun 28, 2020, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.