ETV Bharat / sports

कोहली का दिल टूटता है तो क्यों गिरा देते हैं गिल्लियां, फैंस को दोबारा आई विश्व कप फाइनल की याद - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 5:33 PM IST

Virat Kohli drop the wicket after lose : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिल तोड़ने वाली हार के बाद विकेट की गिल्ली गिरा देते हैं. राजस्थान से हार के बाद भी विराट नो गिल्लियों को गिरा दिया जिसके बाद फैंस को विश्व की याद आ गई. पढ़ें पूरी खबर....

IPL 2024
विराट कोहली राजस्थान से मैच हारने के बाद और विश्व कप की फाइल फोटो (ians photo)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही विराट कोहली एंड कंपनी का आईपीएल 2024 का सफर भी खत्म हो गया. इस दर्दनाक हार से फैंस के दिल तो टूटे ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. मैच हारने के बाद फैंस को पिछले साल हुए वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार की एक बार फिर से याद आ गई.

दरअसल, इस हार के बाद विराट कोहली ने विकेट के पास जाकर गिल्लियां गिरा दीं. जिसके बाद से फैंस के दिमाग में यह बात चल रही है कि विराट कोहली ने हार के बाद गिल्लियां क्यों गिराई. इसके साथ ही फैंस को वनडे विश्व कप 2023 की भी याद आई जब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद कोहली ने विकेट के पास जाकर गिल्लियां गिरा दी थी.

दिल तोड़ने वाली हार के बाद कोहली गिराते हैं गिल्लियां
विराट कोहली के गिल्लियां गिराने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी दोनों तस्वीर वायरल हुई. ऐसे में फैंस कह रहे हैं कि कोहली जब किसी हार से काफी दुखी होते हैं तो हार के बाद विकेट के पास जाकर गिल्लियां गिरा देते हैं. वनडे विश्व कप फाइनल में भी विराट को ट्रॉफी और फाइनल में जीत की काफी उम्मीदें थी लेकिन उस हार के बाद कोहली का दिल टूट गया और वह काफी दुखी हुए.

एलिमिनेटर में हार ने तोड़ा कोहली का दिल
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में काफी रोमांचक ढंग से पहुंची आरसीबी को एलिमिनेटर में मिली हार के बाद कोहली ने फिर से ऐसा किया. आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराने के बाद कोहली प्लेऑफ में पहुंचने पर भावुक हो गए थे. उनकी आंखों से जीत के आंसू भी निकले थे और उनका सेलिब्रेशन भी काफी आक्रामक था ऐसे में उनको राजस्थान के खिलाफ जीत की उम्मीद थी. लेकिन हार के बाद उन्होंने विकेट के पास जाकर गिल्लियां गिरा दी. ऐसे में फैंस मान रहे हैं कि जब विराट किसी बड़ी हार से दुखी होते हैं तो विकेट से गिल्लियां गिरा देते हैं.

यह भी पढ़ें : WATCH : हार के बाद ड्रेसिंग रूम में दुखी दिखे RCB के खिलाड़ी, दीवार पर हाथ मारते नजर आए कोहली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.