ETV Bharat / sports

WATCH : हार के बाद ड्रेसिंग रूम में दुखी दिखे RCB के खिलाड़ी, दीवार पर हाथ मारते नजर आए कोहली - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 12:49 PM IST

IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद आरसीबी ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी काफी दुखी नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

RCB dressing ROOm video
रॉयल चैलेंजर्स टीम के खिलाड़ी फाइल फोटो (Etv Bharat)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में काफी उदासी देखी गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें, टीम के खिलाड़ी काफी दुखी नजर आ रहे हैं और टीम के खिलाड़ियों के चेहरे लटके हुए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

आरसीबी का फैन बेस काफी मशहूर है. इसको काफी लोयल भी कहा जाता है क्योंकि 16 साल के लंबे इंतजार के बाद भी फैंस में टीम की जीत और फाइनल में पहुंचाने के लिए वहीं ऊर्जा रहती है. रोमांचक ढंग से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद फैंस को इस बार ट्रॉफी की उम्मीद जगी थी लेकिन एलिमिनेटर में हारने के बाद उम्मीदों को एक बार फिर विराम लग गया.

इस हार के बाद बेंगलुरु की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है, उसमे आरसीबी का खिलाड़ी कोई मुंह पर हाथ रखे बैठा है तो कोई दुखी होकर फर्श पर ही बैठ गया. ऐसा लग रहा है मानो कि खिलाड़ी अभी भी मैच के उन लम्हों को याद कर रहे हैं आखिर कहां गलती हुई या फिर सोच रहे हों कि यह नहीं होना चाहिए था, यह क्या हो गया. इसके अलावा विराट कोहली भी हार की वजह से ड्रेसिंग रूम की दीवार पर हाथ मारते नजर आए.

विराट कोहली ने कहा कि फैंस का हर साल सीजन में एक बेहतरीन सपोर्ट रहता है. इस साल भी पिछले साल की तरह फैंस ने सपोर्ट किया है. इसके साथ ही कोहली ने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि न सिर्फ बेंगलुरु बल्कि पूरे भारत में फैंस सपोर्ट करने के लिए आते हैं. मैं उनकी शुभकामनाओं और उनके प्यार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से से लिया संन्यास, कोहली ने कुछ ऐसे गले लगाकर दी विदाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.