ETV Bharat / bharat

गृहमंत्री शाह ने बाढ़ प्रभावित बिहार और असम के मुख्यमंत्रियों से की बात

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 6:25 PM IST

असम और बिहार में तेज बारिश होने की वजह से बाढ़ आ गई है. इसके आलवा दोनों राज्यों में नदियों के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसे लेकर केंद्र सरकार पहले से ही सतर्क है. आज गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने दोनों मुख्यमंत्रियों को हर संभव मदद का अश्वासन दिया.

amit shah nitish kumar
नीतिश कुमार और अमित शाह

नई दिल्ली : बिहार और असम में नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर चढ़ने पर केंद्र सरकार सतर्क है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जरूरत पड़ने पर हर तरह की मदद के लिए तैयार है. मोदी सरकार बिहार और असम की जनता के साथ खड़ी है. शाह ने बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोपहर में फोन पर बात की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और उन्हें बिहार की जनता की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.'

amit shah tweet
अमित शाह का ट्वीट

असम में ब्रह्मपुत्र नदी में भी पानी लगाातर बढ़ते हुए खतरे के निशान पर पहुंच गया है. राज्य सरकार की चिंता को देखते हुए गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा से बात कर हालात की जानकारी ली.

amit shah tweet
अमित शाह का ट्वीट

गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'असम के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा शर्मा से बात की. उनसे ब्रह्मपुत्र नदी और गुवाहाटी में भूस्खलन के बारे में जानकारी ली. हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मोदी सरकार असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.