ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान की अब कैसी है तबीयत, 'किंग खान' की मैनेजर ने छोड़ा मैसेज, यहां पढ़ें - Shah Rukh Khan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 4:29 PM IST

Updated : May 23, 2024, 4:42 PM IST

Shah Rukh Khan Health Update: 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्रमोदी स्टेडियम में केकेआर वर्सेज एचआरएच के बीच मैच देखने के बाद शाहरुख खान बीमार पड़ गए थे और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा था. अब उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IANS)

मुंबई: शाहरुख खान को हाल ही में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ मैच में भाग लेने के बाद अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हीट वेव की वजह से डिहाइड्रेशन हो गया था. इस खबर से सुपरस्टार के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर परेशान हो गए थे. अब हाल ही में उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने शाहरुख खान का हेल्थ अपडेट दिया है.

SRK की मैनेजर ने दिया हेल्थ अपडेट

आज 23 मई को, शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी, जो हाल ही में अहमदाबाद में केकेआर बनाम एसआरएच मैच में उनके साथ थीं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उनकी हेल्थ के बारे में अपडेट किया है. इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान के फैंस को उनकी चिंता करने के लिए धन्यवाद किया. पूजा ने एक्स पर लिखा, 'मिस्टर खान के सभी फैंस और शुभचिंतकों को उनके लिए चिंति करने के लिए धन्यवाद, अब उनकी तबीयत अब ठीक है वह अच्छी रिकवरी कर रहे हैं.

पत्नी गौरी हॉस्पिटल पहुंचीं मिलने

केकेआर और एसआरएच के बीच मुकाबला होने के बाद एसआरके को हीट वेव की वजह से डिहाइड्रेशन हुआ जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जहां उनसे मिलने उनकी पत्नी गौरी खान को पहुंचते हुए स्पॉट किया गया. इसके साथ ही कई फिल्मों में शाहरुख की को एक्ट्रेस और केकेआर टीम की को-ऑनर जूही चावला भी अपने हसबैंड के साथ केडी हॉस्पिटल शाहरुख का हालचाल जानने पहुंचीं. उन्हें कार में उनके हसबैंड के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया.

केकेआर ने जीता फाइनल

21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच आईपीएल का पहला क्वालिफाई खेला गया. जिसमें हैदराबाद सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 19.3 ओवरों में 159 रन बनाए. जिसे चेज करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 164 रन बना कर अपनी शानदार जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 23, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.