ETV Bharat / sports

RR vs SRH Qualifier 2 में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, जीत के साथ मिलेगा फाइनल का टिकट - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 6:35 AM IST

RR vs SRH IPL 2024 Qualifier 2 : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के आज आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर.

trent boult, abhishek sharma and travis head
ट्रेंट बोल्ट, अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड (ANI Photo)

चेन्नई : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2024 का क्वालिफायर-2 खेला जाना है. यह मैच शाम 7:30 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों में से जिस भी टीम की जीत होगी उसे फाइनल का टिकट मिलेगा. वहीं, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. हैदराबाद क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर वहीं, राजस्थान एलिमिनेटर में आरसीबी को हराकर क्वालिफायर-2 में पहुंची है. इस महामुकाबले से पहले जानिए दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी जिन पर इस मैच में सभी की निगाहें टिकी होंगी.

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग के इर्द-गिर्द घूमती है. इन दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में खूब रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से कमाल किया है, लेकिन वह पिछले सीजन की तरह इस सीजन में अपने नाम के अनुरुप प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं. आज के इस बड़े मैच में ध्रुव जुरैल और रोवमैन पॉवेल से भी रन बनाने की उम्मीद होगी. वहीं, गेंदबाजी में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और संदीप सिंह से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

RR के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें :-

बल्लेबाज

  • रियान पराग : मैच -15, रन - 567 ( 0 शतक/ 4 अर्धशतक)
  • संजू सैमसन : मैच -15, रन - 501 ( 0 शतक/ 5 अर्धशतक)
  • यशस्वी जायसवाल : मैच - 15, रन - 393 ( 1 शतक/ 1 अर्धशतक)

गेंदबाज

  • युजवेंद्र चहल : मैच -14, विकेट - 18
  • आवेश खान : मैच -15, विकेट - 16
  • ट्रेंट बोल्ट : मैच -15, विकेट - 13

ऑलराउंडर

  • रोवमैन पॉवेल : मैच - 9, रन - 97 ( अर्धशतक - 0 / विकेट - 0)

सनराइजर्स हैदराबाद
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आज के मुकाबले में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी के साथ-साथ दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से रनों का अंबार लगाने की उम्मीद होगी. इन तीनों खिलाड़ियों ने इस पूरे सीजन में अपनी टीम के लिए खूब रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में टी नटराजन, पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार से विरोधियों को जल्द पवेलियन भेजने की उम्मीद होगी. इस टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी चिंता का विषय है. हालांकि, इस बड़े मैच में हैदराबाद को युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

SRH के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें :-

बल्लेबाज

  • ट्रैविस हेड : मैच -13, रन - 533 ( 1 शतक/ 4 अर्धशतक)
  • अभिषेक शर्मा : मैच -14, रन - 470 ( 0 शतक/ 3 अर्धशतक)
  • हेनरिक क्लासेन : मैच -14, रन - 413 ( 0 शतक/ 3 अर्धशतक)

गेंदबाज

  • टी नटराजन : मैच -12, विकेट - 18
  • पैट कमिंस : मैच -14, विकेट - 16
  • भुवनेश्वर कुमार : मैच -14, विकेट - 11

ऑलराउंडर

  • नितीश कुमार रेड्डी : मैच -11, रन - 285 ( अर्धशतक - 2 / विकेट - 3)

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.