ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आयकर विभाग की रेड

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 7:26 AM IST

IT raid in Manendragarh
मनेन्द्रगढ़ में आईडी रेड

IT Raid In Manendragarh मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आयकर विभाग ने रेड डाली है. SECL कर्मचारियों के फर्जी रिटर्न दाखिल करने के मामले में ये रेड की गई है.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ में आयकर की टीम ने 2 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. बताया जा रहा है कि दोनों जगह आयकर रिटर्न भरने वाले आयकर सलाहकारों के ठिकानों पर छापेमारी की है.मामला एसईसीएल कर्मचारियों के आयकर रिटर्न से जुड़ा बताया गया है.

एमसीबी में आईटी की टीम: जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह आयकर की टीम रायपुर से मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी पहुंची. एक टीम ने मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 19 में एफसीआई गोदाम के पीछे मनीष गुप्ता के घर छापा मारा. मनीष गुप्ता आयकर सलाहकार हैं. दूसरी टीम ने चिरमिरी के गोदरीपारा में रीजनल हॉस्पिटल के सामने महामाया कम्युनिकेशन में छापा मारा. महामाया कम्युनिकेशन के संचालक रवि पोलाई भी आयकर सलाहकार का काम करते हैं. आयकर की टीमों के अधिकारियों ने मामले में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.बताया गया है कि मामला एसईसीएल अधिकारी-कर्मचारियों के आयकर रिटर्न भरने से जुड़ा हुआ है

इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी के बाद छापा: आयकर विभाग को एसईसीएल कर्मचारियों के आयकर रिटर्न में गड़बड़ी मिली थी, जांच में पता चला कि ये आयकर रिटर्न दोनों संस्थाओं से भरे गए हैं. इसके बाद टीम ने दोनों स्थानों पर छापेमारी की. एमसीबी में आयकर टीम की छापेमारी के साथ ही कोरिया जिले में भी आयकर टीम की दबिश की खबर थी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. एमसीबी में आयकर की टीमें रायपुर से पहुंची हैं। दोनों जगहों पर आठ से 10 अधिकारियों की टीम छापे में शामिल बताई गई है.

महादेव सट्टा एप केस में बड़ा अपडेट, नितिन टिबरेवाल और अनिल अग्रवाल की रिमांड बढ़ी
कोरिया में धान मिलर्स को आदेश, एफसीआई गोदाम में चावल को करें जमा, जीपीएम में भी लिया गया बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ पर सस्पेंस बढ़ा, सीएम साय ने ये बड़ी बात कही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.